अधिकारियों की लारवाहि किसान परेशान

टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर 9302222022
अधिकारियों की लारवाहि किसान परेशान
टोंकखुर्द। कृषि विभाग द्वारा दिया गया फफूंद नासक ओसडर्मा पावडर से किसान के 20 बीघा के डालार चना की फसल नही उगी चने अंदर ही सड गये किसान ने सरकार से की मुवावजे की मांग की। वही कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बीज बाहर से लाये थे बीज खराब था। ग्राम गोरवा के किसान राकेश पटेल ने 40 बीघा डॉलर चने की फसल की बोवनी कुछ दिन पहले की थी जिसमें से 20 बीघा में कृषि विभाग द्वारा दिया गया पावडर मिलाया था वह फसल उपचारित नही हुई जबकि बगैर पावडर वाली उपचारित हो गई किसान का सीधा कहना है कि मेरी फसल ओसडर्मा पावडर के कारण नस्ट हुई है में पिछले 8 दिनों से विभागों के चक्कर लगा रहा हु कोई सुनने को तैयार नही है जब में तहसील कार्यालय पहुँचा तो उन्होंने कृषि विभाग का बोल दिया कि आप वंहा जाओ में कृषि विभाग के ऑफीस में गया तो वंहा बैठे अधिकारीयो ने मुस्कराते हुए कहा दिया कि हम क्या करे। बाद में कृषि विभाग के ग्राम सेवक ने किसान के खेत पर जाकर बीज का सेम्पल लिया और हप्ते बाद आज हल्का पटवारी भी किसान के खेत पर पहुची जब उनसे मीडिया ने चर्चा करना चाही तो उन्होंने इस संबंध में मीडिया को जानकारी देने से मना किया ओर बचना चाहा। वही मीडिया कृषि विभाग पहुँचे तब विभाग के जिम्मेदार ने पहले तो आना कानी की फिर बताया कि किसान का बीज खराब है हम क्या करे। किसान राकेश पटेल का कहना है कि में पिछले 7 सात दिनों से परेशान हो रहा हु कोई सुनने वाला नही है सबसे पहले मेने हल्का पटवारी को सूचना दी थी और कृषि विभाग में भी गया था लेकिन अभी तक कोई हल नही निकला उन्होंने सीएम हेल्प लाइन पर भी इसकी शिकायत की है किसान ने यह भी कहा कि पानी की कमी और ऊपर से बीज का बोझ ओर प्रशासनिक अधिकारियों की ठिठोली ने आज किसान को कर्जदार बनाया है समय रहते अधिकारीयो का सहयोग नही मिलता

षि विभाग द्वारा दिया गया फफूंद नासक ओसडर्मा