सोनकच्छ में राजेंद्र ही खिलाएंगे कमल


विजेन्द्रसिंह ठाकुर 

देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा से बीजेपी ने अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया था। यहां से वर्तमान विधायक बीजेपी के राजेन्द्र वर्मा को फिर से पार्टी ने मौका दिया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजेंद्र वर्मा के लिए अड़े हुए थे। जिस पर आखिरकार पार्टी ने उन्हें टिकट दे दिया। सोनकच्छ विधानसभा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है, जिस पर बीजेपी से कई उम्मीदवार दावा कर रहे थे।


सोनकच्छ से कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा को टिकट दिया है। जिस पर इस सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है। विदित हो बीजेपी विधायक राजेंद्र वर्मा पिछले दो चुनाओ में लगातार विजयी हुए अब उनको सोनकच्छ विधानसभा से तीसरा मौका मिला है। पार्टी ने अब राजेन्द्र वर्मा पर ही तीसरी बार सोनकच्छ से कलम खिलाने में विश्वास जताया है। वही राजेन्द्र वर्मा समर्थकों ने टिकिट मिलने पर जश्न मनाया जिसमे दिलीपसिंह सिसौदिया दोन्ता जागीर, लोकेन्द्रसिंह भाटी अमौना, चेतनसिंह भाटी, अनोपसिंह सैंधव, गोपालसिंह सैंधव जिरवाय, राजेन्द्रसिंह पांडी, विजेन्द्रसिंह झाला बालाखेड़ा, जितेंद्र मकवाना आगरोद आदि ने  उन्हें बधाई दी