देवघर झारखंड से अजित संतोषी की रिपोर्ट देवघर झारखंड :देवघर अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर के नेतृत्व में कल रात्री 11 बजे से 2:30 बजे तक रांगा मोड़ के समीप बड़े एवं भारी वाहनो का संधन वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़को पर आवागमन करने वाले लगभग 28-30 भारी वाहनों की जाँच की गयी, जिनमे से यातायात नियमों का उल्लंघन कर ओवर लोडिंग करने वाले 6 गाड़ियों पर कार्रवाई की गयी तथा 2.5 लाख रुपये का जुर्माना के रूप में वसूली किया गया। मौके पर प्रशिक्षु पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी पुलिसकर्मी, मोटरसाइकिल गश्तीदल के जवान उपस्थित थे। देवघर झारखंड से अजित संतोषी की रिपोर्ट
रात्री 11 बजे से 2:30 बजे तक रांगा मोड़ के समीप बड़े एवं भारी वाहनो का संधन वाहन चैकिंग अभियान
अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर
एक टिप्पणी भेजें