पेटलावद से राजेश रा़ठौड़..... भाजपा में राज में बढ़ी महंगाई, नोटबंदी, बेरोजगारी, किसानों की हुई भारी फजीहत
बलात्कार के मामले देष में मप्र नंबर वन पर
झाबुआ। देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 नवंबर को झाबुआ आ रहे है। इस दौरान वे यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनके झाबुआ दौर से पूर्व मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मृणाल पंथ एवं पंकज शर्मा ने एक दिन पहले 19 नवंबर, सोमवार को दोपहर 11 बजे स्थानीय निजी रेस्टोरेट के सभा कक्ष में पत्रकारवार्ता लेकर उनसे 10 सवाल किए है। जिसमें वर्तमान राज्य एवं केंद्र सरकार में बढ़ी महंगाई, नोटबंदी, बेरोजगारी का जिक्र करने के साथ ही बताया गया कि देष में किसानों की भारी फजीहत हुई है। बलात्कार के मामले मप्र देष में नंबर वन पर आ गया है। इसके साथ ही दोनो प्रदेष प्रवक्ताओं ने इस दौरान कांग्रेस के वचन-पत्र में इनको कम करने के लिए की गई घोषणाओं से भी अवगत करवाया।
प्रदेश प्रवक्ता श्री पंथ एवं श्री शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी से किए गए पहले सवाल में कहा गया कि पिछले साढ़े 4 साल में रसोई गैस सिलेंडरों के दाम निरंतर बढ़कर अब 951 रू. पर पहुंच गए है, जबकि कांग्रेस में सिलेंडर के दाम महज 400 रू. तक थे, ऐसा क्यो ? दूसरे सवाल में कहा कि पेट्रोल के दाम आज 83 रू. और डीजल के भाव में आज करीब 70 रू. के करीब है, वर्तमान केंद्र सरकार में पेट्रोल के दामों में 13 बार एक्साईज ड्यूटी बढ़ाइ गई र्है, जबकि पूर्व में केंद्र में कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय पेट्रोल प्रति लीटर महज 50 लीटर के करीब था, ऐसा क्यो ? तीसरे सवाल में कहा कि वर्तमान कंेद्र सरकार द्वारा नोटबंदी कर गरीब एवं मध्यम वर्ग की प्रतिदिन की रोजी-रोटी को छीना गया, ऐसा क्यो ?, चैथे सवाल में केंद्र एवं मप्र में भाजपा की सरकार के दौरान पिछले 15 सालों में सबसे कम मूल्य पर किसानों को अपनी फसल बेचना पड़ी, सरकार द्वारा किसानों को गेहूं पर बोनस नहीं दिया गया है, ऐसा क्यो ?, पांचवे सवाल में झाबुआ आने पर किस तरह प्रधानमंत्री मोदी पुनः ओर कौन सी थोथी घोषणाएं कर जनता को लुभाने का प्रयास करेंगे ? छटवें सवाल में कहा गया कि मप्र देष में बलात्कार के मामले में नंबर वन पर है, आज महिलाएं एवं स्कूली छात्र-छात्राएं असुरक्षित है, मप्र सरकार ने ऐसे मामलों को कम करने प्रयास अब तक क्यो नहीं किए ?,
एसटी-एससी वर्ग का हो रहा निरंतर अपमान
सातवे सावले में कहा कि मप्र में कुपोषण चरम पर है, कुपोषण कम करने में मप्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई है ?, आठवे सवाल में कहा कि वर्तमान केंद्र एवं मप्र मंे भाजपा सरकार में एसटी-एससी वर्ग का निरंतर अपमान हो रहा है, ऐसा क्यो ?, नवें सवाल में सरकारी कर्मचारियों की भारी दुर्दषा हो रहीं है, कर्मचारी को उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ा है, ऐसा क्यो ?, दसवें सवाल में कहा कि मप्र का नौजवान आज बेरोजगार घूम रहा है, दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है, केंद्र एवं मप्र सरकार की बेरोजगार युवाओं के लिए चलाई जा रहीं योजनाएं फिसड्डी साबित हो रहीं है, ऐसा क्यो !्
कांग्रेस की सरकार बनने पर यह होगा
इसके साथ ही मप्र कांग्रेस प्रवक्ता श्री पंथ एवं श्री शर्मा ने बताया कि मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर 150 रू. में प्रति गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को प्रदान किया जाएगा, पेट्रोल के दामों पर नियंत्रण करने के प्रयास किए जाएंगे, किसानों एवं गरीब वर्ग का 2 लाख रू. तक का कर्जा माफ किया जाएगा। इसके साथ ही कांग्रेस के वचन-पत्र में महिलाओं की सुरक्षा, बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध करवाएं जाएंगे। पत्रकारवार्ता में झाबुआ जिला कांग्रेस के तीनों प्रवक्ता हर्ष भट्ट, साबिर फिटवेल, आचार्य नामदेव भी उपस्थित थे वहीं जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं झाबुआ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याषी डाॅ. विक्रांत भूरिया नदारत रहे।
फोटो -ः पत्रकारवार्ता को संबोधित करते मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मृणाल पंथ एवं पंकज शर्मा।
बलात्कार के मामले देष में मप्र नंबर वन पर
झाबुआ। देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 नवंबर को झाबुआ आ रहे है। इस दौरान वे यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनके झाबुआ दौर से पूर्व मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मृणाल पंथ एवं पंकज शर्मा ने एक दिन पहले 19 नवंबर, सोमवार को दोपहर 11 बजे स्थानीय निजी रेस्टोरेट के सभा कक्ष में पत्रकारवार्ता लेकर उनसे 10 सवाल किए है। जिसमें वर्तमान राज्य एवं केंद्र सरकार में बढ़ी महंगाई, नोटबंदी, बेरोजगारी का जिक्र करने के साथ ही बताया गया कि देष में किसानों की भारी फजीहत हुई है। बलात्कार के मामले मप्र देष में नंबर वन पर आ गया है। इसके साथ ही दोनो प्रदेष प्रवक्ताओं ने इस दौरान कांग्रेस के वचन-पत्र में इनको कम करने के लिए की गई घोषणाओं से भी अवगत करवाया।
प्रदेश प्रवक्ता श्री पंथ एवं श्री शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी से किए गए पहले सवाल में कहा गया कि पिछले साढ़े 4 साल में रसोई गैस सिलेंडरों के दाम निरंतर बढ़कर अब 951 रू. पर पहुंच गए है, जबकि कांग्रेस में सिलेंडर के दाम महज 400 रू. तक थे, ऐसा क्यो ? दूसरे सवाल में कहा कि पेट्रोल के दाम आज 83 रू. और डीजल के भाव में आज करीब 70 रू. के करीब है, वर्तमान केंद्र सरकार में पेट्रोल के दामों में 13 बार एक्साईज ड्यूटी बढ़ाइ गई र्है, जबकि पूर्व में केंद्र में कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय पेट्रोल प्रति लीटर महज 50 लीटर के करीब था, ऐसा क्यो ? तीसरे सवाल में कहा कि वर्तमान कंेद्र सरकार द्वारा नोटबंदी कर गरीब एवं मध्यम वर्ग की प्रतिदिन की रोजी-रोटी को छीना गया, ऐसा क्यो ?, चैथे सवाल में केंद्र एवं मप्र में भाजपा की सरकार के दौरान पिछले 15 सालों में सबसे कम मूल्य पर किसानों को अपनी फसल बेचना पड़ी, सरकार द्वारा किसानों को गेहूं पर बोनस नहीं दिया गया है, ऐसा क्यो ?, पांचवे सवाल में झाबुआ आने पर किस तरह प्रधानमंत्री मोदी पुनः ओर कौन सी थोथी घोषणाएं कर जनता को लुभाने का प्रयास करेंगे ? छटवें सवाल में कहा गया कि मप्र देष में बलात्कार के मामले में नंबर वन पर है, आज महिलाएं एवं स्कूली छात्र-छात्राएं असुरक्षित है, मप्र सरकार ने ऐसे मामलों को कम करने प्रयास अब तक क्यो नहीं किए ?,
एसटी-एससी वर्ग का हो रहा निरंतर अपमान
सातवे सावले में कहा कि मप्र में कुपोषण चरम पर है, कुपोषण कम करने में मप्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई है ?, आठवे सवाल में कहा कि वर्तमान केंद्र एवं मप्र मंे भाजपा सरकार में एसटी-एससी वर्ग का निरंतर अपमान हो रहा है, ऐसा क्यो ?, नवें सवाल में सरकारी कर्मचारियों की भारी दुर्दषा हो रहीं है, कर्मचारी को उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ा है, ऐसा क्यो ?, दसवें सवाल में कहा कि मप्र का नौजवान आज बेरोजगार घूम रहा है, दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है, केंद्र एवं मप्र सरकार की बेरोजगार युवाओं के लिए चलाई जा रहीं योजनाएं फिसड्डी साबित हो रहीं है, ऐसा क्यो !्
कांग्रेस की सरकार बनने पर यह होगा
इसके साथ ही मप्र कांग्रेस प्रवक्ता श्री पंथ एवं श्री शर्मा ने बताया कि मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर 150 रू. में प्रति गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को प्रदान किया जाएगा, पेट्रोल के दामों पर नियंत्रण करने के प्रयास किए जाएंगे, किसानों एवं गरीब वर्ग का 2 लाख रू. तक का कर्जा माफ किया जाएगा। इसके साथ ही कांग्रेस के वचन-पत्र में महिलाओं की सुरक्षा, बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध करवाएं जाएंगे। पत्रकारवार्ता में झाबुआ जिला कांग्रेस के तीनों प्रवक्ता हर्ष भट्ट, साबिर फिटवेल, आचार्य नामदेव भी उपस्थित थे वहीं जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं झाबुआ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याषी डाॅ. विक्रांत भूरिया नदारत रहे।
फोटो -ः पत्रकारवार्ता को संबोधित करते मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मृणाल पंथ एवं पंकज शर्मा।
एक टिप्पणी भेजें