देवघर झारखंड से अजित संतोषी की रिपोर्ट :देवघर भारतीय जनता पार्टी के युवा ओर देवघर नगर निगम के प्रथम उप महापौर संजयानंद झा के द्वारा जरमुंडी प्रखंड के खरबिला पंचायात के अंतर्गत डुमर्थर मध्य विधालय जाकर स्कूल में हो रहे पठन पाठन , साफ सफाई और स्कूल के व्यवस्था का जायजा लिया। जारजा के दौरान स्कूल में मिल रही सारी सुविधाएं और छात्र छात्राओं की उपस्थिति देखकर काफी खुश दिखे। और स्कूल के प्रधानाध्यापक सपन पत्रलेख और सभी शिक्षकों को बधाई दिया और कहा कि अब तक सबसे अच्छा विधायल है डुमर्थर मध्य विधालय साथ ही भाजपा नेता संजयानंद झा द्वारा स्कूल के विकास के लिए 10000 हजार का सहयोग राशि देने का वादा भी किया। मोके पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता पवन, उज्वल कुमार, छोटू कुमार के साथ डुमर्थर के सैकड़ों ग्रामीण वासी मौजूद थे।
स्कूल में मिल रही सारी सुविधाएं और छात्र छात्राओं की उपस्थिति देखकर काफी खुश दिखे।
स्कूल के व्यवस्था का जायजा लिया।
एक टिप्पणी भेजें