राजेश राठौड़ की रिपोर्ट झकनावदा- मानस एक्टिविटी एकेडमी स्कूल झकनावदा में रोटरी क्लब राजगढ़ के तत्वाधन में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस को 1 नवम्बर 2018 को सुबह 11 बजे अनूठे ढंग से मनाया गया। जिसमे स्कूल प्राचार्य श्रीमती सिमा-सुशील कुमार जैन के निर्देशानुसार स्कूल हेड श्रीमती मोना जैन ने स्कूली छात्र-छात्राओं को सबसे पहले हरित दिवाली, स्वच्छ दिवाली का की शपथ दिलवाई गई। इसके साथ ही समस्त छात्र छात्राओं को शपथ दिलवाई की, हम अपना घर ऑफिस ओर आस पड़ोस को साफ सुथरा रखेगे। हम अपने घर कार्यालयों को फूलों से एवं मिट्टी के दीए और मोमबत्तियां से सजाएंगे, हम इस दिवाली वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए नुकसानदायक फटाके नहीं जलाएंगे ,हम मिठाइयां पौधे बाटेंगे तथा जिम्मेदारी और समझदारी से दिवाली मनाएंगे ,हम सब मिलकर स्वस्थ और स्वच्छ पर्यावरण के प्रति योगदान देंगे। साथ ही मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर ऊर्जा मंत्रालय के मिशन ,ऊर्जा सरक्षंण, चित्रकला प्रतियोगिया का आयोजन भी आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 4 थी, व कक्षा 5 वी के छात्र छात्राओं ने सहभागिता ली। इस अवसर पर स्कूल स्टाप से श्रीमती निक्की बैरागी,कुमारी पायल मांडोत,कुमारी शिल्पा सोनी,कुमारी दर्शना वागरेचा,श्रीमती ज्योति गहलोत,मुस्कान जैन,शिवानी सोनी ,पूनम अरोड़ा आदी स्कूल स्टाप उपस्थित था।
रोटरी क्लब राजगढ़ के तत्वाधान में हरित दिवाली,स्वच्छ दिवाली के साथ मध्यप्रदेश दिवस मनाया
मानस एक्टिविटी एकेडमी स्कूल झकनावदा
एक टिप्पणी भेजें