टोंकखुर्द (विजेन्द्रसिंह ठाकुर)चिडावद नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक शाखा चिडावद द्वारा 1 नवम्बर को बैंक स्थापना दिवस एवं करता सतर्कता बोध सप्ताह 29 अक्टूबर से 3 नवंबर 2018 तक मनाया गया । जिसमें प्राथमिक विद्यालय भेँरवाखेडी में जाकर भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया गया । जिसमें बताया गया की हर नागरिक को आगे आना है भ्रष्टाचार को दूर भगाना है .भ्रष्टाचार को मिटाना है नया भारत बनाना है . ना पैसा खाओ ना खाने दो भ्रष्टाचार को जड़ से मिट जाने दो .ईन शब्दो के साथ इन सभी के साथ समस्त शिक्षक उपस्थित .नागरिक . एवं छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई जिसमें के शाखा प्रबंधक के .एल .अश्क , नवीन चौहान , लोकेश मंडलोई ,शिक्षा विभाग के रामप्रसाद वर्मा ,लीलाधर देलिया ,चेतन वर्मा ,अन्य शिक्षक एवं ग्रामीण जन छात्र-छात्राएं उपस्थित थे l
चिडावद नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक शाखा चिडावद द्वारा 1 नवम्बर को बैंक स्थापना दिवस
भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया
एक टिप्पणी भेजें