इमरान खान
गाडरवारा जिला नरसिंगपुर।.....नरसिंहपुर ...विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 121- गाडरवारा के एफएसटी टीम के प्रभारी नायब तहसीलदार कैलाश कुर्मी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौतम पटैल और उनके साथियों के विरूद्ध बिना अनुमति के 8 नवम्बर को अपरान्ह तीन से पांच बजे के बीच जुलूस एवं रैली का आयोजन करने पर थाना गाडरवारा में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिले में 6 अक्टूबर से प्रभावशील दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौतम पटैल एवं उनके साथियों द्वारा कस्बा गाडरवारा में छीपा तिराहे से पलोटन गंज, महावीर भवन, शिवालय चौक, झंडा चौक, पुराना गल्ला मंडी, पुराना बस स्टेंड से लेकर वापस छीपा तिराहा तक बिना अनुमति के जुलूस एवं पैदल रैली निकाली गई।
गाडरवारा जिला नरसिंगपुर।.....नरसिंहपुर ...विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 121- गाडरवारा के एफएसटी टीम के प्रभारी नायब तहसीलदार कैलाश कुर्मी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौतम पटैल और उनके साथियों के विरूद्ध बिना अनुमति के 8 नवम्बर को अपरान्ह तीन से पांच बजे के बीच जुलूस एवं रैली का आयोजन करने पर थाना गाडरवारा में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिले में 6 अक्टूबर से प्रभावशील दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौतम पटैल एवं उनके साथियों द्वारा कस्बा गाडरवारा में छीपा तिराहे से पलोटन गंज, महावीर भवन, शिवालय चौक, झंडा चौक, पुराना गल्ला मंडी, पुराना बस स्टेंड से लेकर वापस छीपा तिराहा तक बिना अनुमति के जुलूस एवं पैदल रैली निकाली गई।
एक टिप्पणी भेजें