विजेन्द्रसिंह ठाकुर
टोंकखुर्द ग्रामीणो ने की शिकायत.. सी.सी.रोड निर्माण कार्य किये बगैर निकाली राशि..
टोंकखुर्द: टोंक खुर्द जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मूडलादेव के ग्राम सामगी के कंजर डेरे के रहवासियों ने जनपद पंचायत टोंक खुर्द के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी एन सौलंकी को आवेदन देकर उनके डेरे में बगैर सड़क निर्माण किये राशि निकालने की शिकायत की। अपने आवेदन में ग्राम सामगी के कंजर डेरे के रहवासियों ने बताया कि उनके डेरे में पंच परमेश्वर योजना के तहत सी सी रोड का निर्माण किया जाना था परन्तु सरपंच, सचिव, और इंजिनियर की मिलीभगत से उनके डेरे में सी सी रोड का निर्माण किये बगैर ही 486450/की राशि निकाल ली गई जिसकी जानकारी उन्होंने आनलाइन प्राप्त की है, रहवासियों ने मांग की है कि मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। मामले की शिकायत करने गोपाल सिंह यादव,दीपक, संतोष,उमेश, सतीश, हेमंत, आनंदीलाल, नरेन्द्र,लोकेश, गोपाल, दिनेश,रवि, जितेन्द्र, अर्जुन, नाथूसिंह, अमिताभ, जसवंत, महेश,रूपेश,प्रकाश आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।
टोंकखुर्द ग्रामीणो ने की शिकायत.. सी.सी.रोड निर्माण कार्य किये बगैर निकाली राशि..
टोंकखुर्द: टोंक खुर्द जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मूडलादेव के ग्राम सामगी के कंजर डेरे के रहवासियों ने जनपद पंचायत टोंक खुर्द के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी एन सौलंकी को आवेदन देकर उनके डेरे में बगैर सड़क निर्माण किये राशि निकालने की शिकायत की। अपने आवेदन में ग्राम सामगी के कंजर डेरे के रहवासियों ने बताया कि उनके डेरे में पंच परमेश्वर योजना के तहत सी सी रोड का निर्माण किया जाना था परन्तु सरपंच, सचिव, और इंजिनियर की मिलीभगत से उनके डेरे में सी सी रोड का निर्माण किये बगैर ही 486450/की राशि निकाल ली गई जिसकी जानकारी उन्होंने आनलाइन प्राप्त की है, रहवासियों ने मांग की है कि मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। मामले की शिकायत करने गोपाल सिंह यादव,दीपक, संतोष,उमेश, सतीश, हेमंत, आनंदीलाल, नरेन्द्र,लोकेश, गोपाल, दिनेश,रवि, जितेन्द्र, अर्जुन, नाथूसिंह, अमिताभ, जसवंत, महेश,रूपेश,प्रकाश आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें