राजेश राठौड़ की रिपोर्ट मानस एक्टिविटी एकेडमी झकनावदा में दीपावली ग्रीटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई
स्कूल प्राचार्य द्वारा विजेताओ को किया जाएगा पुरस्कृत
झकनावदा- मानस एक्टिविटी एकेडमी स्कूल में दीपावली के पावन पर्व के पूर्व ग्रीटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र- छात्राओं द्वारा अपने अपने घर से ग्रीटिंग बनाकर लाये। जिनमे छात्र छात्राओं ने स्कूल स्टाप, ओर एक दूरों को बधाई , एवं दिवाली के दोहे के साथ शुभकामनाएं प्रेषित वाले दोहे लिखे। ओर साथ ही स्कूली बच्चो ने ग्रीटिंग को बड़े ही आकर्षक रूप से सजाएं।
यह रहे विजेता
ग्रीटिंग प्रतियोगिता में कक्षा प्रि प्रायमेरी में अरिहंत- मनीष कुमट प्रथम,लक्षिता- मितेश कुमट द्वितीय, श्रोया- देवेन्द्र कछावा तृतीय स्थान पर रहे।
प्रायमरी में हर्षित-प्रदीप लौहार प्रथम,हफीज-महफूज आलम व राज-हरिराम गुर्जर द्वितीय, भाग्य-अर्पित वोहरा ,प्रोत्साहन,नव्या-दिनेश मांडोत तृतीय स्थान पर रहे। इस पर स्कूल स्टाप द्वारा समस्त विजेताओ को बधाई प्रेषित की एवं श्रीमती सीमा-सुशील जैन ने बताया कि समस्त विजेताओ को संस्था द्वारा पुरुस्कृत किया जावेगा।
स्कूल प्राचार्य द्वारा विजेताओ को किया जाएगा पुरस्कृत
झकनावदा- मानस एक्टिविटी एकेडमी स्कूल में दीपावली के पावन पर्व के पूर्व ग्रीटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र- छात्राओं द्वारा अपने अपने घर से ग्रीटिंग बनाकर लाये। जिनमे छात्र छात्राओं ने स्कूल स्टाप, ओर एक दूरों को बधाई , एवं दिवाली के दोहे के साथ शुभकामनाएं प्रेषित वाले दोहे लिखे। ओर साथ ही स्कूली बच्चो ने ग्रीटिंग को बड़े ही आकर्षक रूप से सजाएं।
यह रहे विजेता
ग्रीटिंग प्रतियोगिता में कक्षा प्रि प्रायमेरी में अरिहंत- मनीष कुमट प्रथम,लक्षिता- मितेश कुमट द्वितीय, श्रोया- देवेन्द्र कछावा तृतीय स्थान पर रहे।
प्रायमरी में हर्षित-प्रदीप लौहार प्रथम,हफीज-महफूज आलम व राज-हरिराम गुर्जर द्वितीय, भाग्य-अर्पित वोहरा ,प्रोत्साहन,नव्या-दिनेश मांडोत तृतीय स्थान पर रहे। इस पर स्कूल स्टाप द्वारा समस्त विजेताओ को बधाई प्रेषित की एवं श्रीमती सीमा-सुशील जैन ने बताया कि समस्त विजेताओ को संस्था द्वारा पुरुस्कृत किया जावेगा।
एक टिप्पणी भेजें