पेटलावद से राजेश राठौड़..... पेटलावद से नैमिषारण्य श्री भगवत महापुराण श्रवण के लिए प्रस्थान की झलक....
पेटलावद के श्री साई तीर्थ संघ के द्धारा 14 दिन की यात्रा का शुभारंभ दिनांक 12 नवम्बर को दोपहर 2 बजे पेटलावद निलकठेश्वर महादेव मंदिर से हुआ
ये रहेगा यात्रा का रूट
हरिदार, मंशादेवी, हर की पोडी स्नान, गोकुल, मथुर, बरसाना, प्रेम मदिर, गोरधन पर्वत, नंदगांव, महिदपुर बालाजी, पुष्कर, सावलिया जी, आवरी माता जी, भादवा माता जी, व पशुपतिनाथ होते हुऐ ये यात्रा 14 दिन मे पेटलावद आयेगी।
ये रहेगा यात्रा का आकर्षण
यात्रा के दुसरे दिन उत्तर प्रदेंश के जिला सितापुर के नैमिषारण्य गांव के आश्रम में पेटलावद के पंडित नरेन्द्र नंदन दवे व पंडित पंकज दवे के द्धारा 7 दिवसीय भागवत कथा का वाचन किया जावेगा। नैमिषरणय मे कथा करने का मुख्य उदेश्य ये है कि श्री सुत जी महाराज द्धारा 88 हजार सोनक आदि त्रषियो को सुूत महाराज के द्धारा भागवत कथा नैमिषरणय मे सुनाई गयी थी। इतने त्रषियो का समागम यही नैमिषरणय पर हुआ था। सारे पुराणो के कथाओ की चर्चा यही नैमिषरणय मे हुई थी। इस तीर्थ मे कथा श्रवण मात्रा से ही जन्म जन्मतांर के काईक, वाचिक, मानसिक, पाप नैमिषरण मे भागवत कथा सुनने से दुर हो जाते हैं नैमिषरणय आश्राम मे प्रात 10 से शाम 5 बजे तक भागवत कथा का वाचन किया जावेगा। कथा का वाचन 70 यात्रीयो के सम्मुख किया जावेगा ये सभी यात्राी 7 दिवसीय भागवत कथा का सुनकर लाभ लेवेगे। वही भागवत कथा के पुर्णआहुति 20 नवम्बर को नैमिषरणय के आश्रम मे होगी। इसके बाद इन यात्राीयो का जत्था आगे के लिये रवाना होगा। इस यात्रा के संचालक सोहन लखारा है।
पेटलावद के श्री साई तीर्थ संघ के द्धारा 14 दिन की यात्रा का शुभारंभ दिनांक 12 नवम्बर को दोपहर 2 बजे पेटलावद निलकठेश्वर महादेव मंदिर से हुआ
ये रहेगा यात्रा का रूट
हरिदार, मंशादेवी, हर की पोडी स्नान, गोकुल, मथुर, बरसाना, प्रेम मदिर, गोरधन पर्वत, नंदगांव, महिदपुर बालाजी, पुष्कर, सावलिया जी, आवरी माता जी, भादवा माता जी, व पशुपतिनाथ होते हुऐ ये यात्रा 14 दिन मे पेटलावद आयेगी।
ये रहेगा यात्रा का आकर्षण
यात्रा के दुसरे दिन उत्तर प्रदेंश के जिला सितापुर के नैमिषारण्य गांव के आश्रम में पेटलावद के पंडित नरेन्द्र नंदन दवे व पंडित पंकज दवे के द्धारा 7 दिवसीय भागवत कथा का वाचन किया जावेगा। नैमिषरणय मे कथा करने का मुख्य उदेश्य ये है कि श्री सुत जी महाराज द्धारा 88 हजार सोनक आदि त्रषियो को सुूत महाराज के द्धारा भागवत कथा नैमिषरणय मे सुनाई गयी थी। इतने त्रषियो का समागम यही नैमिषरणय पर हुआ था। सारे पुराणो के कथाओ की चर्चा यही नैमिषरणय मे हुई थी। इस तीर्थ मे कथा श्रवण मात्रा से ही जन्म जन्मतांर के काईक, वाचिक, मानसिक, पाप नैमिषरण मे भागवत कथा सुनने से दुर हो जाते हैं नैमिषरणय आश्राम मे प्रात 10 से शाम 5 बजे तक भागवत कथा का वाचन किया जावेगा। कथा का वाचन 70 यात्रीयो के सम्मुख किया जावेगा ये सभी यात्राी 7 दिवसीय भागवत कथा का सुनकर लाभ लेवेगे। वही भागवत कथा के पुर्णआहुति 20 नवम्बर को नैमिषरणय के आश्रम मे होगी। इसके बाद इन यात्राीयो का जत्था आगे के लिये रवाना होगा। इस यात्रा के संचालक सोहन लखारा है।
एक टिप्पणी भेजें