भानपुरा से सुनील माली। ..भानपुरा) - विगत दो दिवस पूर्व भानपुरा के समीप संग्राम घाट पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ग्राम कैलाशपुर के अध्यापक राधेश्याम रावत दुर्घटनाग्रस्त होकर मोके पर ही दिवंगत हो गए थे। इस संदर्भ में भानपुरा कर्मचारी संघ, और अध्यापक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस थाना पहुंचकर अज्ञात वाहन के खिलाफ टी.आई.श्री गोपालसिंह चौहान से मुलाकात कर अतिशीघ्र आरोपी को पकड़ने की गुहार लगाई। टी.आई.श्री चौहान ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही सम्बंधित वाहन को सी.सी.टी.वी.कैमरे से ट्रेस किया जा रहा है अतिशीघ्र आरोपी हमारी पकड़ में होंगे। स्व.रावत अपने पीछे 2 पुत्रियां और 6 वर्षीय बालक, वृद्ध माता पिता छोड़कर गए है। ज्ञात रहे कि अध्यापक संवर्ग को 20 वर्षों की नोकरी के पश्चात भी बीमा, चिकित्सा सुविधा का लाभ आज पर्यंत प्राप्त नही हुआ है इसी तारतम्य में ब्लॉक भानपुरा के शिक्षकों, अद्यापकों ने मिलकर एक अनुग्रह राशि इकट्ठा करने हेतु अभियान चलाया गया है जिसमे अभी तक 3 लाख की राशि प्राप्त हो चुकी है। भानपुरा टी.आई.श्री गोपाल सिंह चौहान ने अपनी सहनशीलता का परिचय देते हुए दिवंगत परिवार हेतु अनुग्रह राशि 5251 रु. प्रदान की। जिसका समस्त कर्मचारी जगत ने उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर थाना भानपुरा में कर्मचारी जगत के पदाधिकारी भानुप्रताप सिंह चौहान, हरिश्चंद्र नामदेव, दिलीप चौधरी, घनश्याम मेहर, अध्यापक संघ के पदाधिकारी एवम प्रतिनिधि भीमसेन वधवा, राजेश बंडवाल, शेखर वधवा, भारमल गोड़, वीरेंद्र लोहार, निर्भयसिंह रावत (रास.जिलाध्यक्ष एवम मीणा समाज ब्लॉक महामंत्री), रामप्रसाद पोपण्डिया, रामेश्वर टेलर, संजय भट्ट, करणसिंह दायमा, विष्णु मेहर, राकेश पाटीदार, यशवंत मीणा, रमेशचन्द्र गोड़, मयंक सोनी, मनीष जांगड़े,महावीर जोशी, सुधीर श्रोत्रिय एवम क्षेत्र के कई अध्यापक मौजूद थे ।.
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से
संग्राम घाट पर
एक टिप्पणी भेजें