भानपुरा से सुनील माली की रिपोर्ट। ..... शासन की योजना का अपने ही लोग भाजपा के पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक यही बात कहते है कि हमारी सरकार विकास करती है इसी का उदाहरण मन्दसौर जिले की भानपुरा जनपद में आने वाली पंचायत खजुरना पंचायत में आने वाले गांव खजुरना का खेडा का देखने मे आया जंहा पंच से जनपद अध्यक्ष व विधायक भी भाजपा के है और रहे लेकिन ग्रामीणों के आवेदन निवेदन के बाद भी किसी भी भाजपा के जनप्रायिनिधि ने इसकी सुध नही ली तो भाजपा प्रत्याशी देवीलाल धाकड़ यदि इस गांव में जाते है तो इनके पास सरकार की योजना गिनाने की भी बात नही कर सकते इससे यह स्पष्ट नजर आता है कि भाजपा विधायक ने सिर्फ और सिर्फ अपने विकास की बात सोची न कि क्षेत्रीय विकास और ग्रामीणों की मूलभूत सुविधा की यह गांव इस बात का जीता जागता उदाहरण साबित हो रहा है यही कारण है कि आज जनता को रोड पर उतरकर बेनर तले अपनी जुबानी बताना पड़ रही समस्त गांव वालों ने इस बार चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है उन्होंने गांव के बाहर एक फ्लेक्स लगाकर चुनाव बहिष्कार और रोड नहीं तो वोट नहीं वह नेताओं का गांव में वोट मांगने आना मना है हालांकि हार ओर जीत समय के गर्त में झिपी है यह तो आने वाले परिणाम ही साबित कर सकते है
चुनाव बहिष्कार और रोड नहीं तो वोट नहीं वह नेताओं का गांव में वोट मांगने आना मना है
शासन की योजना
एक टिप्पणी भेजें