गरोठ से गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। .... कांग्रेस का वचन किसानों को मिलेगा दाम, युवाओं को मिलेगा काम,महिलाओं को मिलेगा सम्मान और गरीबों को मिलेगा जीवन जीने का अधिकार - नटराजन
गरोठ।गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष सोजतिया के पक्ष में पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन ने मेलखेड़ा, बर्डिया अमरा, साठखेड़ा, बरखेड़ा गंगासा, खड़ावदा, बोलिया,बाबुल्दा, संधारा ओर भैसोंदा मैं जनसंपर्क कर आम सभा को संबोधित किया। सभाओं को संबोधित करते हुए नटराजन ने कहा कि यह लड़ाई सुभाष कुमार सोजतिया और देवीलाल धाकड़ के बीच नहीं है , ये लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है, किसानों के अधिकारों को बचाने की लड़ाई है।इसलिए हमने मध्य प्रदेश में वचन पत्र लाकर संकल्प लिया है कि किसानों की फसलों का उनको सही दाम मिले,युवाओं को काम मिले, महिलाओं को सम्मान मिले और गरीबों को जीवन जीने का अधिकार मिले। आगे नटराजन ने कहा कि पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा की थी कि हम सरकार में आते ही किसानों का 50,000 तक कर्जा माफ करेंगे,लेकिन चुनाव जीतने के बाद उनकी घोषणा सिर्फ जुमला साबित हुई। इसी तरह लोकसभा के चुनाव में मोदी जी ने बड़े-बड़े भाषण दिए और कहां सबके खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे लेकिन चुनाव जीतने के बाद यह घोषणा भी जुमला निकली। इसलिए कांग्रेस वचन पत्र को लेकर आपके बीच आई है आप सभी से अपील है कि आने वाली 28 तारीख को सुभाष सोजतियाजी को विजय बनाइए ऒर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाइये। हमने वचन पत्र के माध्यम से संकल्प लिया है कांग्रेस सरकार बनते ही मध्य प्रदेश के किसानों का दो लाख रुपय तक का कर्जा माफ करेंगे,बिजली आधा करेंगे ओर अगर किसानों की फसल जंगली जानवर नष्ट करता है तो उसको बचाने के लिये हम अनुदान राशि देंगे जिससे किसान तार लगवाकर फसल चौपट होने से बचा सके आदि वचन पत्र के संकल्प पर बात की। आगे कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष सोजतिया ने क्षेत्र के विकास के लिए विजय बनाने की अपील करी और कहा कि इस क्षेत्र में किसी बात की कमी नही आने दूंगा।
गरोठ।गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष सोजतिया के पक्ष में पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन ने मेलखेड़ा, बर्डिया अमरा, साठखेड़ा, बरखेड़ा गंगासा, खड़ावदा, बोलिया,बाबुल्दा, संधारा ओर भैसोंदा मैं जनसंपर्क कर आम सभा को संबोधित किया। सभाओं को संबोधित करते हुए नटराजन ने कहा कि यह लड़ाई सुभाष कुमार सोजतिया और देवीलाल धाकड़ के बीच नहीं है , ये लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है, किसानों के अधिकारों को बचाने की लड़ाई है।इसलिए हमने मध्य प्रदेश में वचन पत्र लाकर संकल्प लिया है कि किसानों की फसलों का उनको सही दाम मिले,युवाओं को काम मिले, महिलाओं को सम्मान मिले और गरीबों को जीवन जीने का अधिकार मिले। आगे नटराजन ने कहा कि पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा की थी कि हम सरकार में आते ही किसानों का 50,000 तक कर्जा माफ करेंगे,लेकिन चुनाव जीतने के बाद उनकी घोषणा सिर्फ जुमला साबित हुई। इसी तरह लोकसभा के चुनाव में मोदी जी ने बड़े-बड़े भाषण दिए और कहां सबके खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे लेकिन चुनाव जीतने के बाद यह घोषणा भी जुमला निकली। इसलिए कांग्रेस वचन पत्र को लेकर आपके बीच आई है आप सभी से अपील है कि आने वाली 28 तारीख को सुभाष सोजतियाजी को विजय बनाइए ऒर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाइये। हमने वचन पत्र के माध्यम से संकल्प लिया है कांग्रेस सरकार बनते ही मध्य प्रदेश के किसानों का दो लाख रुपय तक का कर्जा माफ करेंगे,बिजली आधा करेंगे ओर अगर किसानों की फसल जंगली जानवर नष्ट करता है तो उसको बचाने के लिये हम अनुदान राशि देंगे जिससे किसान तार लगवाकर फसल चौपट होने से बचा सके आदि वचन पत्र के संकल्प पर बात की। आगे कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष सोजतिया ने क्षेत्र के विकास के लिए विजय बनाने की अपील करी और कहा कि इस क्षेत्र में किसी बात की कमी नही आने दूंगा।
एक टिप्पणी भेजें