कायथा तराना से रिपोर्टर रजत निगम कैमरामैन अनिल राजोरिया की रिपोर्ट ......आज ग्राम कायथा मे काँग्रेस पार्टी से विधायक पद हेतु उम्मीदवार महेश परमार जन आशीर्वाद यात्रा पर आए । इस जन आशीर्वाद यात्रा मे सेकड़ों की संख्या मे ग्रामीण जनता ओर कार्यकर्ता उपस्थित रहे । यात्रा के दौरान महेश परमार ने सभी ग्रामीण जनों ने उनकी समस्याओ पर चर्चा की यह यात्रा सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली ॥
ग्राम कायथा मे काँग्रेस पार्टी से विधायक पद हेतु उम्मीदवार महेश परमार जन आशीर्वाद यात्रा पर आए ।
जन आशीर्वाद यात्रा
एक टिप्पणी भेजें