पेटलावद से राजेश रा़ठौड़ ..... झाबुआ । विश्व में भारत की आन-बान और शान बढाने वाले, देश में गरीबों एवं गरीबों के कल्याण केि लिये ढेरो योजनायें लागू करके लोगों के जीवनस्तर को उपर उठाने वाले, देश को समृद्धि के पथ एवं अग्रसर करने वाले, जन जन के लाडले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मो दी का आज 20 नवम्बर को शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय के खेल मैदान में धार, झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले की 10 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने के आव्हान के लिये भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रातः 11 बजे से विशाल जन सभा को संबोधित करेगें । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की तीनों विधानसभाओ ंथांदला, पेटलावद एवं झाबुआ के ग्राम ग्राम तथा फलिये फलिये तक के लोग प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिये स्वप्रेरित होकर कालेज मैदान पर एकत्रित होगें । उन्होने बताया कि प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से बनने जा रही है तथा लोगों का उत्साह चरम पर दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री की इस सभा में तीनो ं जिलो की 10 विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशियों के साथ ही कई केन्द्रीय मंत्रीगण एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौ हान भी उपस्थित रहेगें वही बडी संख्या में भाजपा संगठन के पदाधिकारीगण भी शामील होगें । श्री शर्मा ने जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लोगों, मातृशक्ति से अनुरोध किया है कि वे प्रातः 10 बजे तक अनिवार्यरूप सये कालेज मैदान पर पहूंच जावे । करीब सवा लाख से अधिक लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस सभा में एकत्रित होकर प्रधानमंत्री के संबोधन सुनेगें तथा प्रदेश में फिर से शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के लिये जन आशीर्वाद प्रदान करेगें ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का झाबुआ की धरा पर कल होगा आगमन.
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिये 10 विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जुटेगी लाखों की भीड
एक टिप्पणी भेजें