पेटलावद से राजेश राठौड़.... पेटलावद विधानसभा चुनाव को लेकर 12 नवम्बर को काग्रेस पाटी के द्वारा शाम 5 बजे साई मंदिर के सामने चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षत करते हुऐ प्रदेश प्रभारी एमडी जोशी ,जिलाध्यक्ष निमल मेहता के द्वारा कार्यालय का फिता काटकर कार्यालय का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी वालसिह मैडा, ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्रपालसिह राठौर हनुमंतसिंह डाबी , सुरेश मुथा, विष्णु कमलकर, जीवन ठाकुर , नाना गोयल, गोपाल ठाकुर, विक्रम चावडा, गोपाल परमार, हिरालाल काग, बरकत मसुरी, कन्नु राठौड, गुलाब चंद डामोर, कमल बन्ना, बापुसिह, हरचद डामर, नंदलाल मैडा, प्रदीप परमार, महेन्द्रलाला राठौर मौजूद थे। पंडित प्रफुल्ल शुक्ला के द्वारा विधी विधान से कार्यालय पर पुजन पाठ किया गया। यह जानकारी विधानसभा प्रभारी चन्दु राठौड ने दी
कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
शाम 5 बजे साई मंदिर के सामने चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया।
एक टिप्पणी भेजें