टोंकखुर्द में सोनकच्छ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशि सज्जनसिंह वर्मा ने आज सैकडो कार्यकर्ताओं के साथ देवली रोड पहुच कर केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया और नगर के शंकरसिंह कुशवाह, सन्तोष सोलंकी भाजपा छोड़ कांग्रेस में सम्मिलित हुए उनका स्वागत कार्यालय पर किया वही सीहोर से पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह चौहान का भी पार्टी में सम्मिलित होने पर स्वागत किया कार्यक्रम में सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थिति थे टोंकखुर्द ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भरत पटेल, करण सिंह गालोदिया, जितेन्द्रसिंह गालोदिया, शाहिद शीध्दिकी, सुमेरसिंह यादव, वासुदेव सोलंकी, सोहराब पटेल, भूपेंद्रसिंह व्यास, राजेशसिंह, आंनदसिंह पांदा, सवाईसिंह सैंधव पांडी सहित सेकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता थे टोंकखुर्द कार्यालय के शुभारंभ के बाद वर्मा पिपलरांवा कार्यालय का शुभारंभ करने के लिए रवाना हुए
एक टिप्पणी भेजें