पेटलावद से राजेश राठौड़ क्षत्रिय राठौड (तेली) समाज झकनावदा द्वारा अन्नकूट का आयोजन किया गया-
रथ में भगवान को विराजमान कर निकली नगर के प्रमुख मार्गों निकला चल समारोह-
झकनावदा- क्षत्रिय राठौड़ समाज के तत्वाधान में मंगलवार एक दिन पूर्व रात्रि में गंधर्व म्यूजिकल ग्रुप द्वारा शानदार भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे कलाकारों द्वारा रंगारंग भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिस पर श्रोतागण अपने आपको भक्ति में प्रभुभक्ति में लीन होकर नाचने से रोक नही पाए।
रथ यात्रा निकाली गई
क्षत्रिय राठौड़ समाज के तत्वावधान में अन्नकूट का आयोजन किया गया। जिसके पूर्व स्थानीय श्रीकृष्ण मन्दिर से भव्य रथ यात्रा आयोजित की गई। रथ यात्रा श्रीकृष्ण मंदिर से शुरू होकर मिस्त्री मोहल्ला होते हुए ,सदर बाजार होकर कृष्ण मंदिर पहुंची। इस बीच रथ यात्रा में भगवान को विराजमान कर बेंड बाजो व ढोल ढमाकों के साथ युवक-युवतियां नाचते,गरबे खेलते नजर आए।
लाभार्थी परिवार ने उतारी महाआरती
क्षत्रिय राठौड़ समाज स्थानीय समिति द्वारा महाआरती की बोलिया लगाई गई। जिसमें आरती के चढ़ावा के लाभार्थी ने भगवान की महाआरती उतारी। ततपश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।
दूर-दूर से पधारे भक्तगण
क्षत्रिय राठौड़ समाज के द्वारा आयोजित अन्नकूट का आयोजन किया गया जिसमें थांदला,पेटलावद,रायपुरिया,राजगढ़,उमरकोट ,बदनावर
सहित भक्तो ने अन्नकूट में सहभागिता की।
इनका हुआ सम्मान-
आयोजन में पधारे राष्ट्रीय, प्रादेशिक, एवं जिला कार्यकारिणी पदाधिकारीयो का स्थानीय क्षत्रिय राठौड़ समाज के पदाधिकारियों ने पुष्प मालाओ से स्वागत,सत्कार किया।
रथ में भगवान को विराजमान कर निकली नगर के प्रमुख मार्गों निकला चल समारोह-
झकनावदा- क्षत्रिय राठौड़ समाज के तत्वाधान में मंगलवार एक दिन पूर्व रात्रि में गंधर्व म्यूजिकल ग्रुप द्वारा शानदार भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे कलाकारों द्वारा रंगारंग भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिस पर श्रोतागण अपने आपको भक्ति में प्रभुभक्ति में लीन होकर नाचने से रोक नही पाए।
रथ यात्रा निकाली गई
क्षत्रिय राठौड़ समाज के तत्वावधान में अन्नकूट का आयोजन किया गया। जिसके पूर्व स्थानीय श्रीकृष्ण मन्दिर से भव्य रथ यात्रा आयोजित की गई। रथ यात्रा श्रीकृष्ण मंदिर से शुरू होकर मिस्त्री मोहल्ला होते हुए ,सदर बाजार होकर कृष्ण मंदिर पहुंची। इस बीच रथ यात्रा में भगवान को विराजमान कर बेंड बाजो व ढोल ढमाकों के साथ युवक-युवतियां नाचते,गरबे खेलते नजर आए।
लाभार्थी परिवार ने उतारी महाआरती
क्षत्रिय राठौड़ समाज स्थानीय समिति द्वारा महाआरती की बोलिया लगाई गई। जिसमें आरती के चढ़ावा के लाभार्थी ने भगवान की महाआरती उतारी। ततपश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।
दूर-दूर से पधारे भक्तगण
क्षत्रिय राठौड़ समाज के द्वारा आयोजित अन्नकूट का आयोजन किया गया जिसमें थांदला,पेटलावद,रायपुरिया,राजगढ़,उमरकोट ,बदनावर
सहित भक्तो ने अन्नकूट में सहभागिता की।
इनका हुआ सम्मान-
आयोजन में पधारे राष्ट्रीय, प्रादेशिक, एवं जिला कार्यकारिणी पदाधिकारीयो का स्थानीय क्षत्रिय राठौड़ समाज के पदाधिकारियों ने पुष्प मालाओ से स्वागत,सत्कार किया।
एक टिप्पणी भेजें