टोंकखुर्द नपा के लेखा पाल के कारण नही मिली सौचालय राशि अन्य भी हो रहे परेशान

टोंकखुर्द। (विजेन्द्रसिंह ठाकुर)नगर परिषद में इंजीनियर नक्शा नबिस बन बैठा लेखापाल हितग्राहियों ने लगाया समय पर भुकतान नही करने का आरोप टोंकखुर्द नगर परिषद में शांतोष विश्वकर्मा लेखापाल पद से पिछले कई सालों पहले सेवानिवृत्त हुए उसके बाद यह किसी अन्य लेखपाल की नियुक्ति नही हुई और वह चार्ज परिषद के नक्शा नबीस इंजीनियर कर्मचारि कैलाश बामनिया को दे दिया गया  जो पिछले कई वर्षों से लेखापाल बनकर बैठे है और हितग्राहियों को बार बार परिषद के चक्कर लगा ने की आदत डालदि क्योंकि जब भी परिषद में भुकतान नही होने की समस्या लेकर कोई भी व्यक्ति जाते है तो लेखपाल कक्ष पर ताला लगा मिलता है और यदि मिल भी जाते है तो अला बाला देकर उन्हें टाल देते है टोंकखुर्द वार्ड 5 के बाबू शाह पिता चिरागअली शाह पिछले एक वर्ष से सोचालय की राशि के लिए नगर परिषद के चक्कर लगा रहे है उन्होंने न्यूज़ 19 इंडिया को बताया कि मुझे पिछले वर्ष नगर परिषद द्वारा सोचालय बनाने के लिए 12 हजार की राशि की स्वीकृति लिस्ट में नाम था जिसमे पहली किस्त 6 हजार मिल भी गए लेकिन बाकी 6 हजार की राशी आज दिनांक तक नही मिली हितग्राही का कहना है कि में सीएमओ के पास कई बार गया तो उन्होंने बताया कि में कैलाश बामनिया से बात करती हूं लेकिन कोई हल नही निकला ऐसे कई लोगो का भुकतान इसी लापरवाही के कारण नही हो पाया है जब कि हित ग्राही ने समय पर अपनी राशि से सोचालय भी बना दिया यह तक कि लेखा पाल की लापरवाही के कारण परिषद के कर्मचारियों को भी समय पर वेतन और अन्य समस्याओं से झूझना पड़रहा है। मीडिया द्वारा जब उनसे संपर्क करना चाहा तो फोन बंद आया   

न्यूज़ 19 इंडिया को बताया