मनोज राव की रिपोर्ट एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना गरोठ 1 सेक्टर खड़ावदा में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत 28 नवंबर 2018 में संपन्न होने वाले मतदान में मतदाताओं की भागीदारी 100% सुनिश्चित करने हेतु कलश यात्रा का आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल खड़ावदा से किया गया जिसका शुभारंभ नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमान राजेंद्र नरेंद्र सिंह व सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती रेखा सोनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया यह यात्रा खड़ावदा के मुख्य मार्गो से रूपरा रोड गांधी चौक होते हुए मेन बाजार हाट चौक में पहुंची वहां मतदाता जागरूकता को लेकर उपस्थित जन और आमजन को प्रभारी परियोजना अधिकारी रेखा सोनी द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई गई व समस्त ग्राम वासियों से 100% मतदान करने की अपील की गई कलश यात्रा में महिलाओं द्वारा गरबा गीत पर गरबा भी किया गया वह मानव श्रंखला भी बनाई गई कलश यात्रा में पीएम आवास समन्वय अधिकारी राहुल राठौड़ .ग्राम सचिव बाला राम मीणा .सहायक रोजगार दीपक .बीएलओ .सभी शिक्षक . छात्र .किशोरी बालिकाएं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व अन्य महिलाएं उपस्थित हुई...
मतदाता जागरूकता कलश यात्रा द्वारा दिया वोटिंग का संदेश....
एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग
एक टिप्पणी भेजें