टोंकखुर्द (विजेन्द्रसिंह ठाकुर) टोंकखुर्द। ग्राम जिरवाय में मतदाता जागरुकता हेतु वाहन रेली निकाली जिसमे ग्रामीणों ने भी भाग लिया ओर मतदान करने के लिए मतदाताओ से सो प्रतिशत मतदान करने की अपील की ।जिसमे शिक्षा विभाग व महिला बाल विकास कार्य कर्ता ने भागीदारी की सन्तोष जोशी ,परमानंद कामदार गायत्री मोरे, सीमा धाकड राम प्रसाद, उदय सिह कुम्भकार एवं गॉव से सोबाल सिहं सैंधव सुनील कारपेन्टर व अन्य लोगों नेभी सहयोग दे कर मतदाता जागरुकता के महत्व बात की कहि।
ग्राम जिरवाय में मतदाता जागरुकता हेतु वाहन रेली निकाली
ग्रामीणों ने भी भाग लिया
एक टिप्पणी भेजें