पेटलावद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

पेटलाद से राजेश राठौड़                                                                                                                                   कांतिलाल भूरिया ने उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर जाती भीड़ को करीब आधे घंटे तक अपने भाषण के माध्यम से रोके रखा
सिंधिया ने झाबुआ विधानसभा प्रत्याषी की जमकर तारिफ की, लेकिन थांदला एवं पेटलावद विधानसभा प्रत्याषी को भूले
झाबुआ। जिला मुख्यालय झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर 21 नवंबर, बुधवार को कांग्रेस द्वारा झाबुआ जिले की तीन विधानसभा के लोगों की आमसभा का आयोजन रखा गया। आमसभा में हजारों की संख्या में ग्रामीणों का हुजुम तो उमड़ा तो लेकिन उन्हें संबोधित करने के लिए सभा के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता मप्र कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के अपने निर्धारित समय से साढ़े 3 घंटे से देरी से पहुंचने के कारण जब ग्रामीणजन अधिक समय होने से सभा स्थल से उठकर जाने लगे तो क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने करीब आधे घंटे तक अपने भाषण के माध्यम से भीड़ को जाने से रोके रखा। बाद जब श्री सिंधिया सभा स्थल पर पहुंचे तो उन्होने महज 15 मिनिट भाषण देकर उसमें कांग्रेस के झाबुआ विधानसभा प्रत्याषी डाॅ. विक्रांत भूरिया के पक्ष में उपस्थित लोगों से मतदान करने का तो आव्हान किया, लेकिन कांग्रेस के थांदला एवं पेटलावद विधानसभा के प्रत्याषी का नाम लेना भूल गए, जब उन्हें मंच से डाॅ. भूरिया द्वारा अवगत करवाया, तो अंत में वह थांदला प्रत्याषी वीरसिंह भूरिया एवं पेटलावद प्रत्याषी वालसिंह मेड़ा का नाम लेकर अपनी अगली सभा के लिए रवाना हो गए।
 कांग्रेस द्वारा बुधवार को उत्कृष्ट उमा विद्यालय मैदान पर विषाल आम सभा का आयोजन रखा गया था, सभा के नाम अनुसार वह काफी विषाल भी रहा। सभा में जिले के तीनों विधानसभा झाबुआ, थांदला और पेटलावद से हजारों की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूष, युवा एवं बुजुर्गजन उत्कृष्ट मैदान पर एकत्रित हुए। दोपहर 1 बजे तक पूरा उत्कृष्ट मैदान भीड़ से खचाखच भर गया। सभा में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता मप्र चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया थे, लेकिन बावजूद वह अपने आने के निर्धारित समय से साढ़े 3 बजे घंटे लेट पहुंचे। अन्य अतिथियों में अखिल भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केषवचन्द्र यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवास, क्षेत्रीय सासंद कांतिलाल भूरिया के साथं जिले की तीनों विधानसभा प्रत्याषियों में झाबुआ से डाॅ. विक्रांत भूरिया, थांदला से वीरसिंह भूरिया एवं पेटलावद से वालसिंह मेड़ा उपस्थित थे।
देष को छलने एवं लूटने का काम भाजपा सरकार ने किया
सभा को संबोधित करते हुए अभा युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केषवचन्द्र यादव ने कहा कि मप्र में वर्तमान में खनिज माफियाओं और घोटाले की सरकार है, इसके बारे में मप्र के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान से पूछने पर वह जवाब देने से कतरा रहे है। वहीं केंद्र में भी वर्तमान में विजय माल्या, अंबानी जैसे अमीरों की सरकार बैठी है। कांग्रेस ने 70 साल तक देष को मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, सड़क के साथ आधुनिक टेक्नालाजी से जोड़ाख् जिसका ही लाभ आज केंद्र में वर्तमान भाजपा सरकार एवं उनके मंत्री ले रहे है। कांग्रेस आज भी देषवासियों के मन में बसी हुई है, अब फैसला आप जनता को करना है कि आप किसे जीताना चाहते है। देष में केंद्र में नरेन्द्र मोदी एवं मप्र मंे षिवराजसिंह चैहान की सरकार ने निरंतर देष को छलने एवं लूटने का काम किया है। आज राफेल घोटाला देष का सबसे बड़ा घोटाला है। श्री यादव ने अपने उद्बोधन के अंत में झाबुआ जिले की तीनों प्रत्याषियांे के साथ उपसिथत सभी केे हाथ खड़े करवाकर उन्हें जीत दिलवाने का आव्हान किया।
चाय वाले ने बढ़ाया चीनी का रेट
अभा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि अबकी बार आप सभी को हाथ के पंजे पर बटन दबाकर एक अच्छी और काम करने वाली सरकार को लाना है। साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाली केंद्र सरकार में बेटियां उनकी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों से ही सुरक्षित नहीं है। देष में किसानों पर गोली चलाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। कनार्टक में कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया। साथ ही कहा कि मप्र में नौजवानों को बचाने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी। मप्र मंे कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी माफ करेंगे। श्रीनिवास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि माननीय अपने आपको चाय वाला, चाय वाला बताकर सरकार बनाने में जब सफल हुए तो चाय में चीनी की मिठास कम करने के लिए चीनी के दाम ही बढ़ा दिए।
मोदी तेरे भूखे बैल .... खा गए शक्कर पी गए तेल ...
डाॅ. विक्रांत भूरिया ने अपने उद्बोधन की शुरूआत उपस्थित सभी ग्रामीण भाई-बहनों को राम-राम के साथ अभिवादन करते हुए की। बाद कहा कि हमारी कांग्रेस की देष की हाईकमान जब भी झाबुआ आती है, तो उन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हे। कांग्रेस पार्टी ने 70 साल तक दिन-रात एक कर हर क्षेत्र में विकास किया है, कांग्रेस ने देष को इस दौरान रेलगाड़ी तक पहुंचाया, वहीं भाजपा सरकार पुनः देष की जनता को बैलगाड़ी पर ला रहीं है। डाॅ. भूरिया ने नारा दिया कि ‘मोदी तेरे भूखे बैल .... खा गए शक्कर पी गए तेल ...। ’साथ ही मप्र की भाजपा सरकार की हर घर शौचालय के दावों को भी खोखला बताते हुए कहा कि जब वह अपने विधानसभा के एक गांव में गए तो उन्होंने वहां शौचायल खुलवाकर देखा तो शौचालय के अंदर पान की दुकान संचालित थी, पूछने पर ग्रामीण ने बताया कि सरकार ने शौचालय ही इतने छोटे बनाएं है कि उसमें बैठने की जगह नहीं होने से हमने पान की दुकान संचालित कर दी।
2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का दावा खोखला
डाॅ. भूरिया ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि कंेद्र में भाजपा सरकार के आने से पूर्व नरेन्द्र मोदी ने सरकार बनने पर 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, जो आज झूठा साबित हो रहा है। सरकार बनने के बाद भी आज भी बेरोजगार युवा पकोड़े तलने को मजबूर हो रहे है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री ने 20 नवंबर को अपनी झाबुआ सभा में कहा कि झाबुआ जिले की पहचान कड़कनाथ से है, जबकि झाबुआ जिले की पहचान हमारे आदिवासी भाई-बहनों से है, यहां की संस्कृति और पंरपरा से है। आज सरकार की योजनाएं ठप्प होने से पूरे जिले में पलायन हो रहा है। गांवों में 50 प्रतिषत आबादी खाली हो गई है, इसकी जिम्मेदार मप्र की वर्तमान भाजपा सरकार ही है, अब इस सरकार को उखाड़ कर फेंक देना है।
निर्दलीय उम्मीद्वार भाजपा के हाथों बिक गए
डाॅ. भूरिया ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे वह उम्मीद्वार जो पार्टी से टिकीट फायनल होने से पूर्व कांग्रेस का झंडा लेकर और कांग्रेस को अपना सब कुछ मानते थे, आज वह भाजपा के हाथों बिक कर कांग्रेस से ही बागी होकर निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में चुनावी मैदान में उतर गए है।
विधासनभा क्षेत्रों मे ंकिए विकास के कई कार्य
इससे पूर्व थांदला विधानसभा प्रत्याषी वीरसिंह भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि उनके पूर्व विधायकीय कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य किए है, जो विधानसभा की जनता आज भी अच्छी तरह से जानती और समझती है। कांग्रेस ने हमेषा विकास को प्राथमिकता दी है।। वहीं पेटलावद विधानसभा प्रत्याषी वालसिंह मेड़ा ने भी अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों से उपस्थित जनता को अवगत करवाने के साथ इस बार कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इन्होंने भी किया संबोधित
आम सभा को धार लोक सभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजेष मुवेल ने भी संबोधित करते हुए अपने ओजस्वी उद्बोधन में इस बार झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा से कांगे्रस को भारी बहुमतों से जिताने की अपील की। वहीं इस अवसर पर जनपद पंचायत झाबुआ के अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया, नगर पंचायत रानापुर के अध्यक्ष कैलाष डामोर, ब्लाॅक कांग्रेस झाबुआ के अध्यक्ष हेमचंद डामोर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल, हनुमंतसिंह डाबी, गोपाल शर्मा ने भी संबोधित किया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे साढ़े 3 घंटे देरी से
ज्ञातव्य है कि उत्कृष्ट उमा विद्यालय मैदान पर आम सभा का आयोजन मुख्य रूप में कांग्रेस द्वारा मप्र चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के उद्बोधन के लिए ही रखा गया था, ताकि झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा के लोगों को वह अपने ओजस्वी उद्बोधन के माध्यम से संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में उचित माहौल निर्मित कर सके एवं उनका सभास्थल पर आने का समय दोपहर 1 बजे निर्धारित किया गया था, लेकिन सभा के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता श्री सिंधिया सभा स्थल उत्कृष्ट उमा विद्यालय मैदान पर साढ़े 3 घंटे देरी से शाम 4.40 बजे पहुंचे। इससे पूर्व सभा स्थल पर ठीक 4 बजे पहुंचे सांसद कांतिलाल भूरिया ने जब काफी समय बाद श्री सिंधिया के नहीं आने से ग्रामीणजन जाने लगे, तो उन्हें रोकते हुए सासंद श्री भूरिया ने सत्त आधे घंटे अपने भाषण के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणजनों को बिठाएं रखा। इस दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में केंद्र एवं मप्र की भाजपा सरकार पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।
डाॅ. विक्रांत भूरिया की भूरी-भूरी प्रसंषा की
श्री सिंधिया ने आते ही सबसे पहले समय से काफी देरी से आने से माफी मांगी। बाद फिल्मी स्टाईल में अपना उद्बोधन देना प्रारंभ कर दिया। जिसमें श्री सिंधिया ने कहा कि मप्र में मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान अबकी पार 200 पार का नारा दे रही है, लेकिन वह 2 पार भी नहीं कर पाएगी। इसके बाद सीधे डाॅ. विक्रांत भूरिया की प्रसंषा शुरू कर दी और सासंद कांतिलाल भूरिया की ओर इंगित करते हुए कहा कि एक पिता के लिए वह समय काफी महत्वपूर्ण होता है, जब उनका बेटा विधायक बनता है। डाॅ. विक्रांत भूरिया के साथ उनके पिता कांतिलाल भूरिया है। विक्रांत भूरिया यदि विधायक बनते तो वह केवल अपने पिता का यष ही नहीं बढ़ाएंगे, अपितु पूरे विधानसभा का गौरव बढ़ाएंगे। श्री सिंधिया ने कहा कि आप विक्रांत भूरिया को जीताईएं, वह हमेषा आपके सुख-दुख में खड़े रहेंगे। हमेषा आदिवासी समाज का भला करेंगे।
थांदला एवं पेटलावद प्रत्याषी को भूले
श्री सिंधिया  अपने करीब 15 मिनिट के उद्बोधन में थादंला एवं पेटलावद प्रत्याषी का नाम लेना एवं उनके पक्ष में मतदान करने का आव्हान करना ही भूल गए, जब समीप खड़े झाबुआ प्रत्याषी डाॅ. भूरिया ने उन्हें अवगत करवाया तो बाद श्री सिंधिया ने थांदला प्रत्याषी वीरसिंह भूरिया एवं पेटलावद प्रत्याषी वालसिंह मेड़ा का नाम लेते हुए उनके पक्ष में भी मतदान करने की अपील की। अंत में सभी प्रत्याषियों के साथ उपस्थित सभीजनों से हाथ खड़े करवाकर कांग्रेस की जीताने का संकल्प दिलवाया।
ये रहे मौजूद
आम सभा  में विषेष रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेष डोषी, प्रकाष रांका, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर लाला, सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष राजेष भट्ट, जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, यामिन शेख, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निवय भाबोर, आदिवासी विकास परिषद् जिलाध्यक्ष विजय भाबोर, आषीष भूरिया, सांसद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना, वसीम सैयद सहित हजारांे की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। सभा का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाष रांका ने किया एवं अंत में आभार जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने माना।

पेटलावद से राजेश राठौड़                                                                                                                                क्षत्रिय राठौड (तेली) समाज झकनावदा द्वारा अन्नकूट का आयोजन किया गया-
रथ में भगवान को विराजमान कर निकली नगर के प्रमुख मार्गों निकला चल समारोह-
झकनावदा- क्षत्रिय राठौड़ समाज के तत्वाधान में मंगलवार एक दिन पूर्व रात्रि में गंधर्व म्यूजिकल ग्रुप द्वारा शानदार भजन संध्या का आयोजन किया गया।  जिसमे कलाकारों द्वारा रंगारंग भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिस पर श्रोतागण  अपने आपको भक्ति में प्रभुभक्ति में लीन होकर नाचने से रोक नही पाए।
रथ यात्रा निकाली गई
क्षत्रिय राठौड़ समाज के तत्वावधान में अन्नकूट का आयोजन किया गया। जिसके पूर्व स्थानीय श्रीकृष्ण मन्दिर से भव्य रथ यात्रा आयोजित की गई। रथ यात्रा श्रीकृष्ण मंदिर से शुरू होकर मिस्त्री मोहल्ला होते हुए ,सदर बाजार होकर कृष्ण मंदिर पहुंची। इस बीच रथ यात्रा में भगवान को विराजमान कर बेंड बाजो व ढोल ढमाकों के साथ युवक-युवतियां नाचते,गरबे खेलते नजर आए।
लाभार्थी परिवार ने उतारी महाआरती
क्षत्रिय राठौड़ समाज स्थानीय समिति द्वारा महाआरती की बोलिया लगाई गई। जिसमें आरती के चढ़ावा के लाभार्थी ने भगवान की महाआरती उतारी। ततपश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।
दूर-दूर से पधारे भक्तगण
क्षत्रिय राठौड़ समाज के द्वारा आयोजित अन्नकूट का आयोजन किया गया जिसमें थांदला,पेटलावद,रायपुरिया,राजगढ़,उमरकोट ,बदनावर
सहित भक्तो ने अन्नकूट में सहभागिता की।
इनका हुआ सम्मान-
आयोजन में पधारे राष्ट्रीय, प्रादेशिक, एवं जिला कार्यकारिणी पदाधिकारीयो का स्थानीय क्षत्रिय राठौड़ समाज के पदाधिकारियों ने पुष्प मालाओ से स्वागत,सत्कार किया।   

पेटलावद से राजेश रा़ठौड़.....                                                                                                                           भाजपा में राज में बढ़ी महंगाई, नोटबंदी, बेरोजगारी, किसानों की हुई भारी फजीहत
बलात्कार के मामले देष में मप्र नंबर वन पर
झाबुआ। देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 नवंबर को झाबुआ आ रहे है। इस दौरान वे यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनके झाबुआ दौर से पूर्व मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मृणाल पंथ एवं पंकज शर्मा ने एक दिन पहले 19 नवंबर, सोमवार को दोपहर 11 बजे स्थानीय निजी रेस्टोरेट के सभा कक्ष में पत्रकारवार्ता लेकर उनसे 10 सवाल किए है। जिसमें वर्तमान राज्य एवं केंद्र सरकार में बढ़ी महंगाई, नोटबंदी, बेरोजगारी का जिक्र करने के साथ ही बताया गया कि देष में किसानों की भारी फजीहत हुई है। बलात्कार के मामले मप्र देष में नंबर वन पर आ गया है। इसके साथ ही दोनो प्रदेष प्रवक्ताओं ने इस दौरान कांग्रेस के वचन-पत्र में इनको कम करने के लिए की गई घोषणाओं से भी अवगत करवाया।
 प्रदेश प्रवक्ता श्री पंथ एवं श्री शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी से किए गए पहले सवाल में कहा गया कि पिछले साढ़े 4 साल में रसोई गैस सिलेंडरों के दाम निरंतर बढ़कर अब 951 रू. पर पहुंच गए है, जबकि कांग्रेस में सिलेंडर के दाम महज 400 रू. तक थे, ऐसा क्यो ? दूसरे सवाल में कहा कि पेट्रोल के दाम आज 83 रू. और डीजल के भाव में आज करीब 70 रू. के करीब है, वर्तमान केंद्र सरकार में पेट्रोल के दामों में 13 बार एक्साईज ड्यूटी बढ़ाइ गई र्है, जबकि पूर्व में केंद्र में कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय पेट्रोल प्रति लीटर महज 50 लीटर के करीब था, ऐसा क्यो ? तीसरे सवाल में कहा कि वर्तमान कंेद्र सरकार द्वारा नोटबंदी कर गरीब एवं मध्यम वर्ग की प्रतिदिन की रोजी-रोटी को छीना गया, ऐसा क्यो  ?, चैथे सवाल में केंद्र एवं मप्र में भाजपा की सरकार के दौरान पिछले 15 सालों में सबसे कम मूल्य पर किसानों को अपनी फसल बेचना पड़ी, सरकार द्वारा किसानों को गेहूं पर बोनस नहीं दिया गया है, ऐसा क्यो ?, पांचवे सवाल में झाबुआ आने पर किस तरह प्रधानमंत्री मोदी पुनः ओर कौन सी थोथी घोषणाएं कर जनता को लुभाने का प्रयास करेंगे ? छटवें सवाल में कहा गया कि मप्र देष में बलात्कार के मामले में नंबर वन पर है, आज महिलाएं एवं स्कूली छात्र-छात्राएं असुरक्षित है, मप्र सरकार ने ऐसे मामलों को कम करने प्रयास अब तक क्यो नहीं किए ?,
एसटी-एससी वर्ग का हो रहा निरंतर अपमान
सातवे सावले में कहा कि मप्र में कुपोषण चरम पर है, कुपोषण कम करने में मप्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई है ?, आठवे सवाल में कहा कि वर्तमान केंद्र एवं मप्र मंे भाजपा सरकार में एसटी-एससी वर्ग का निरंतर अपमान हो रहा है, ऐसा क्यो ?, नवें सवाल में सरकारी कर्मचारियों की भारी दुर्दषा हो रहीं है, कर्मचारी को उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ा है, ऐसा क्यो ?, दसवें सवाल में कहा कि मप्र का नौजवान आज बेरोजगार घूम रहा है, दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है, केंद्र एवं मप्र सरकार की बेरोजगार युवाओं के लिए चलाई जा रहीं योजनाएं फिसड्डी साबित हो रहीं है, ऐसा क्यो !्
कांग्रेस की सरकार बनने पर यह होगा
इसके साथ ही मप्र कांग्रेस प्रवक्ता श्री पंथ एवं श्री शर्मा ने बताया कि मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर 150 रू. में प्रति गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को प्रदान किया जाएगा, पेट्रोल के दामों पर नियंत्रण करने के प्रयास किए जाएंगे, किसानों एवं गरीब वर्ग का 2 लाख रू. तक का कर्जा माफ किया जाएगा। इसके साथ ही कांग्रेस के वचन-पत्र में महिलाओं की सुरक्षा, बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध करवाएं जाएंगे। पत्रकारवार्ता में झाबुआ जिला कांग्रेस के तीनों प्रवक्ता हर्ष भट्ट, साबिर फिटवेल, आचार्य नामदेव भी उपस्थित थे वहीं जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं झाबुआ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याषी डाॅ. विक्रांत भूरिया नदारत रहे।
फोटो -ः पत्रकारवार्ता को संबोधित करते मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मृणाल पंथ एवं पंकज शर्मा।    

पेटलावद से राजेश रा़ठौड़ .....                                                                                                                         झाबुआ । विश्व में भारत की आन-बान और शान बढाने वाले, देश में गरीबों एवं गरीबों के कल्याण केि लिये ढेरो योजनायें लागू करके लोगों के  जीवनस्तर को उपर उठाने वाले, देश को  समृद्धि के पथ एवं अग्रसर करने वाले, जन जन के लाडले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मो दी का आज 20 नवम्बर को शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय के खेल मैदान में धार, झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले की 10 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने के आव्हान के लिये भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रातः 11 बजे से विशाल जन सभा को संबोधित करेगें । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की तीनों विधानसभाओ ंथांदला, पेटलावद एवं झाबुआ के ग्राम ग्राम  तथा फलिये फलिये तक के लोग प्रधानमंत्री के संबोधन को  सुनने के  लिये स्वप्रेरित होकर  कालेज मैदान पर एकत्रित होगें । उन्होने बताया कि प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से बनने जा रही है  तथा लोगों का उत्साह चरम पर दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री की इस सभा में तीनो ं जिलो की 10 विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशियों के साथ ही  कई केन्द्रीय मंत्रीगण एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौ हान भी उपस्थित रहेगें वही बडी संख्या में भाजपा संगठन के पदाधिकारीगण भी शामील होगें । श्री शर्मा ने जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लोगों, मातृशक्ति से अनुरोध किया है  कि वे प्रातः 10 बजे तक अनिवार्यरूप  सये  कालेज मैदान पर पहूंच जावे । करीब सवा लाख से अधिक लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस सभा में  एकत्रित होकर प्रधानमंत्री के संबोधन सुनेगें तथा प्रदेश में फिर से शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के लिये जन आशीर्वाद प्रदान करेगें ।

पेटलाद से राजेश राठौड़.....                                                                                                                            पेटलावद। बेटियां भी अब बेटो से कम नही है, यह साबित कर रही है एक बेटी! अपने पिता के कार्यो में हाथ बटाते हुए यह बेटी  अपनी दुकान पर पंचर बनाते  इसीलिए हर्षित है कि जीवन की गाड़ी चलाने में वह पिता की सहभागी बन रही है। पिता के संघर्ष में    साथ देकर करिश्मा वाकई में करिश्मा कर रही है।
जी हां ! हम बात कर रहे है रायपुरिया -झाबुआ मार्ग स्थित रामनगर के द्वारकाधीश शर्मा की ,कर्मकांडी करते हुए इनका परिवार करीब 20 वर्ष पूर्व बनी से आकर यहां बस गया। ब्राह्मण परिवार से होने के कारण आसपास के ग्रामो में जाकर कथा -तीज त्यौहार पर भिक्षावर्ती एक मात्र आमदनी का जरिया था।
जवाबदारी और संघर्ष बड़ा
लेकिन परिवार बढ़ने के साथ द्वारकाधीश शर्मा की जवाबदारी भी बढ़ती गई। दो बेटे और 2 बेटियों के पालन पोषण करते करते इस मुखिया ने कई बार सरकारी सहायता की गुहार भी लगाई लेकिन उसे कोई मदद नही मिली।
आवास योजना का लाभ तो ठीक उसे शौचालय का लाभ नही मिला यही नही उसे जमीन जायदाद न होने के कारण मिलने वाला बीपीएल राशन कार्ड  तो ठीक एपीएल का राशन कार्ड भी नही मिला। बेटो को पढ़ाने की चाह में आर्थिक स्थिति आड़े आ रही थी लेकिन उसने हार नही मानी।
पढ़ाई के साथ दुकान पर करिश्मा
बिना किसी सरकारी योजना में मदद लिये खुद के घर पर साइकिल रिपेरयिंग और पंचर सुधारने की छोटी सी  दुकान खोल दी।
इस दुकान पर द्वारकाधीश की पत्नी तथा पुत्री करिश्मा भी सहयोग करती है ।करिश्मा ने बताया कि वह प्राईवेट पढ़ाई करते हुए न केवल घर का काम करती है ,बल्कि दुकान में आने वाले ग्राहकों का ध्यान भी रखती है। उसे खुशी है कि ऐसा कर वह आपने पिता की मदद कर रही है।


पेटलावद राजेश राठौड़। ...... नगर को आयडियल बनाना ही मेरी प्राथमिकता एवं संकल्प है- गुमानसिंह डामोर

समृद्ध नगर एवं प्रदेष बनाने के लिये भाजपा के पक्ष मे मतदान करें- ओमप्रकाष शर्मा
भाजपा प्रत्याषी श्री डामोर ने नगर मंडल के चुनावी कार्यालय का किया शुभारंभ
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के झाबुआ 193 विधानसभा प्रत्याशी जी.एस.डामोर द्वारा मंगलवार को भगवान श्री गोवर्धननाथजी के दर्शन वंदन के बाद गोवर्धननाथजी की हवेली के सामने चन्द्रशेखर आजाद मार्ग पर नगर मंडल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ पण्डित शांतिलाल पालीवाल के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया । इस अवसर पर श्री डामोर द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया । इस अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित भाजपा नगर मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी जीएस डामोर ने कहा कि हमारे लिये यह खुशी का अवसर है कि स्वयं भगवान गोवर्धननाथजी ने अपनी हवेली के सामने ही चुनाव कार्यालय का स्थान प्रदान किया है, यह शुभ संकेत होकर जिस पर भगवान की कृपा होती है विजय उसी की होती है तथा भगवान के चरणों में आने वाले की कभी हार नही होती है। उन्होने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव जितने के बाद उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी कि झाबुआ नगर को एक आदर्श नगर बनाया जावे यहां पानी, सडक, सिवरेज आदि की योजनाबद्ध तरिके से तकनीकी तौर पर व्यवस्था करके महानगरों के समतुल्य इस नगर को बनाया जावेगा तथा महानगरों के लोग भी यहां झाबुआ देखने के लिये आयेगें । श्री डामोर ने कहा कि आने वाले पांच बरसों में झाबुआ को प्रदेश मे प्रथम श्रेणी का शहर बनाने लिये पूरे प्रयास किये जावेगें, बाहर से भी लोग झाबुआ में आकर बसने के लिये लालायित होगें । उन्होने नगरवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही विश्व की एक माह ऐसी पार्टी है जिसका लक्ष्य सर्वागिंण विकास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को मजबुत करने के लिये नगर सहित पूरे अंचल के लोग भारतीय जनता पार्टी को आत्मीय समर्थन प्रदान करें इससे नगर, विधानसभा क्षेत्र, प्रदेश एवं केन्द्र की भाजपा सरकार मजबुत होगी । झाबुआ का स्वस्थ, स्वच्छ, संपन्न एवं विकसित करना उनका संकल्प है इसलिये भाजपा के पक्ष मे ही मतदान करके झाबुआ नगर की तकदीर एवं तस्वीर बदलने के लिये अपना सहयोग प्रदान करें ।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने अपने उदबोधन में आगामी 28 नवम्बर को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यशी जीएस डामोर के पक्ष में मतदान करके समृद्ध नगर, समृद्ध प्रदेश बनाने के पार्टी के संकल्प को साकार करने का आव्हान किया ।उन्होने कहा कि प्रदेश मे चैथी बार फिर से शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में सरकार बनने जारही है इसलिये नगर एवं पूरी विधानसभा के भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल पर अपना मत देकर प्रदेश एवं जिले को विकसति एवं समृद्ध बनाने में अपना योगदान एवं सहयोग प्रदान करें ।
कार्यक्रम का संचालन भूपेंश सिंगोड ने करते हुए कहा कि भाजपा ने हमारे प्रत्याशी का सही चुयन किया है जिसका पूरे अंचल को गुमान है। अब कांग्रेस के भूरियावाद को समाप्त करने का जनता मन बना चुकी है और डामोर ही अब विकास की गंगा बहा कर पूरे अंचल को आयडियल बनायेगें । कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्शन बबलु सकलेचा नगर मंडल अध्यक्ष ने कियां । कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओपी राय, पार्षद अजय सोनी, अजय पोरवाल, सहित बडी संख्या मे भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे ।

राजेश राठौड़। ...... पेटलावद झाबुआ के सर्वागिंण विकास के लिये कोई कसर बाकी नही रखेगें, झाबुआ में मेडीकल कालेज करेगें स्थापित- गुमानसिंह डामोर

सिर्फ भाजपा ही हर वर्ग की समृद्धि की करती है चिंता- ओम शर्मा
विधानसभा स्तरीय बुथ विजय अभियान -वृहद सम्मेलन का हुआ आयोजन
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा पैलेस गार्डन में विधानसभा स्तरीय बुथ विजय अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र झाबुआ 193 के बुथ स्तरीय कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के पदाधिकारियों की वृहद बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर एलईडी स्क्रीन पर प्रातः 10 बजे से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह का उदबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया जाकर प्रदेश के हर बुथ पर भाजपा की प्रचंड विजय के लिये श्री शाह ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया । बैठक में मुख्य रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, विधानसभा झाबुआ के पार्टी प्रत्याशीगुमानसिंह डामोर, पूर्णकालिक गेंदालाल बामनका, वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत भंडारी, महामंत्री प्रवीण सुराणा, पुरूषोत्तम प्रजापति, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, कार्यालय मंत्री पण्डित महेन्द्र तिवारी, अजय पारेवाल, ओपी राय, विश्वास सोनी, श्रीमती बसंतीबेन बारिया, उपस्थित थे ।
आगामी 28 नवम्बर को होने वाले मतदान में भाजपा के पक्ष में प्रचण्ड विजयश्री दिलाने के लिये विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों से आये कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह ने इसके पूर्व टीवी पर संबोधित करते हुए आव्हान किया है कि प्रदेश में चैथी बार फिर से शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिये भाजपा के बुथ स्तर के कार्यकर्ताओं का केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार के द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तथा हर व्यक्ति को प्राप्त हुआ है ।प्रदेश को विकसित एवं समृद्ध बनाने के लिये शिवराजसिंह के नेतृत्व में जो विकास 15 सालों में हुआ है , कांग्रेस के साठ सालों के राज में इतना विकास कभी नही हुआ है । श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, से गा्रमीण लोगों के जीवन मे आमुलचुल परिवर्तन आया होकर समृद्धि का मार्ग विकसित हुआ है । उन्होने भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर को सर्वदा योग्य एवं अािदवासी अंचल के कायाकल्प करने वराला जुझारू व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि वे मुलतः झाबुआ के ही होकर इनकी शिक्षा यही हुई है तथा वे सरकारी नौकरी मे प्रदेश स्तर तक के अधिकारी के रूप में अपना स्थान बनाने तथा सेवा निवृत्ति के बाद आदिवासी वर्ग-समाज की सेवा के लिये कृत संकल्पित है । भाजपा में वे सक्रियता से जुडे रहे है तथा उनके मन मे इस अंचल को अनुकरणीय एवं आयडियल बनाने की ललक है जिसे वे पूरा करके झाबुआ विधानसभा को एक माडल के रूप में प्रतिस्थापित करेगें । श्री शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हर मंडल पर आज 13 नवम्बर को वाहन रैली निकाली जाकर भाजपा के पक्ष में वातावरण निर्मित किया जावेगा वही बुथ समिति के सदस्यगण भाजपा की जीत सुनिष्च्ति करने के लिये लोगों से संपर्क स्थापित करेंगें । 15 नवम्बर को प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपने घरों पर भाजपा का झंण्डा लगायेगें । भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि 21 नवम्बर को पूरे विधानसभा क्षेत्र में कमल दीपावली मनाई जावेगी तथा हर घर पर दीपक लगाये जावेगें । 28 नवम्बर को सबसे पहले मतदान केन्द्र पर परिवार सहित जाकर भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल पर बटन दबा कर अपने निकटवर्ती लोगों को भी मतदान के लिये प्रेरित करना है ।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 15 साल पहिले कांग्रेस जेसी भ्रष्ट सरकार जिसने इन्दिरा आवास, टेलीकाम घोटाले सहित कई भ्रष्टाचार किये थे उसे जनता के आशीर्वाद से बदलार जाकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही सुख-समृद्धि के द्वारा खुले है । कांग्रेसी शासनकाल का जिक्र करते हुए श्री डामोर ने कहा कि कांग्रेसी के राज में गरीबों एवं आदिवासियों के लिये न तो स्कूल थे, न स्वास्थ्य सुविधाये थी सभी परेशान थे, बिजली, पानी, सडक के हाल बेहाल थे । 2003 मे भाजपा की सरकार तब ,खजाना खाली था, किसानों के लिये खाद, बीज,दवाई की व्यवस्था नही थी । 18 परसेंट की दर पर किसानों को कर्जा दिया जाकर कमर तोड दीथी तथा कर्ज की वसूली भी किस तरह होती थी यह सभी जानते है। सरकारी कर्मचारियों के लिये वेतन के लाले पड गये थे ।ऐसी विकट परिस्थिति में सरकार के आने के बाद समृद्धि एवं विकास की बयार सिर्फ भाजपा के कारण ही बढी है । श्री डामोर ने कहा कि आज मध्यप्रदेश विकास के मामले मे शिखर पर स्थापित हो रहा है, समृद्धि दिन ब दिन बडी है । कांग्रेस के 60 सालों में जितने काम नही हुए उससे कई गुना शिवराजसिंह ने पन्द्रह सालों में भाजपा की सरकार मे किये है ।
श्री गुमानसिंह डामोर ने आगे कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्वस्तर के नेता बन चुके है हर राष्ट्राध्यक्ष उनको सम्मान देरहा है जबकि कांग्रेस सरकार के समय विदेश जाने पर प्रधानमंत्री को कितना सम्मान मिलता था यह सभी जानते है । कांग्रेस ने गरीबी हटाओं का नारा देकर स्वयं की गरीबी हटाई एवं गरीबों की संख्या बढाई है सिर्फ भाजपा सरकार ने ही गरीबों की समृद्धि एवं विकास के लिये योजनायें बना कर बीमारू प्रदेश को समृद्ध बनाने की दिशा में काम किया है। श्री डामोर ने कहा कि भाजपा की यह सीट विजय होते ही विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये कोइ्र्र कसर बाकी नही रखेगें तथा हर व्यक्ति की तरक्की हो यही हमारी लक्ष्य रहेगा । नर्मदा के पानी के लिये शिवराजसरकार ने 2 हजार करोड की योजना शुरू कर दी है जिससे आगामी पांच सालों में हर खेत तक पानी पहूंचेगा तथा हर घर मे ंनर्मदा का पानी पीने को मिलेगा । उन्होने झाबुआ जिले में मेडीकल कालेज की स्थापना करने का वादा करते हुए कहा कि अब यहां से इलाज के लिये गुजरात या कहीं ओर जाने की जरूरत नही पडेगी तथा विशेषज्ञों की सेवायें उपलब्ध कराई जाकर उत्कृष्ठ स्वास्थ्य सेवाये ं दिलाने का हमारा वादा है । श्री डामोर ने भी भाजपा की प्रचंड जीत के लिये कार्यकर्ताओं से बुथ स्तर तक कडी महेनत करने का आव्हान किया ।
इस अवसर पर समाजसेवी एवं भाजपा नेता यशवंत भंडारी ने भी संबोधित करते हुए आगामी 28 नवम्बर को भाजपा को पंचड विजयश्री दिलाले के लिये आव्हान करते हुए प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर को सभी मायनों मे सेवाभावी एवं योग्य प्रत्याशी बताते हुए भाजपा की प्रदेश में चैथी बार सरकार बनाने तथा झाबुआ विधानसभा से श्री डामोर को जीताने का अनुरोध किया । इस अवसर पर लोक सभा क्षेत्र के पूर्णकालिक गेंदालाल बामनका ने भी संबोधित करते हुए भाजपा को विजयश्री दिलाने का आव्हान किया । उन्होने कार्यकर्ताओं को हर मतदान केन्द्र पर जाकर हर बुथ पर भाजपा की विजय के लिये कार्य करने की बात कहीं । कार्यक्रम का संचालन अजय पोरवाल ने किया तथा आभार पूर्व नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने माना ।

     पेटलावद से राजेश राठौड़। ......  अधिकांश शराब दुकानों पर बाहरी राज्य के गुण्डे रहकर काटते है अपनी फरारीमात्र तीन हजार रूपयें प्रतिमाह मिलती है वेतन।
हाल हीं मै हुए रायपूरिया शराब दुकान पर मर्डर में जिन 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरप्तार किया है उनमें से 8 आरोपी झारखण्ड के है तो दो आरोपी बीहारी है। यह सभी आरोपी बाहरी राज्य से ताल्लुकात रखते है। यदि इनका पुराना रिकार्ड देखा जाए तो यह उनके क्षेत्र के सबसे बडे गुण्डे है। एैसे लोग यहां फरारी काटते है तो कई अपनी जिला बदर के दिन यहा पुरे करते है। यहां इनको भोजन पानी के साथ तीन हजार रूपयें महिना भी मिलता है। और यह यहां रहकर अवैध शराब कारोबार में खुलेआम दादागिरी कर इधर उधर गांव में होटलो में देर रात तक शराब सप्लाय करते है। यह लोग किसी भी अपराधिक घटना को अंजाम देने में पिछे नहीं हटते है। इसलिए लोग इनसे ज्यादा भयभित रहते है। यदि कोई इनकी शिकायत करता भी है या कोई पत्रकार, जनप्रतिनिधि इन मुद्दो को उठाता है तो उसके साथ भी तत्काल यह मारपीट करने पर उतारू हो जाते है। क्योंकि छोटे केस से इनको तनिक भी डर नहीं लगता है। और आज रायपूरिया मर्डर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि इन लोगो ने उसका मर्डर हीं नहीं किया बल्की उसकी लाश  को अन्यंत्र जगह फेंककर साक्ष्य छुपाने का शयंत्र भी रचा। रायपूरिया हीं नहीं जिले की अधिकांश दुकानों में 20 से 25 लोग हर समय आपको मोजुद मिलेगें। जिनका एक मात्र काम होता है कि वह क्षेत्र में बहुत तेजी से अवैध शराब सप्लाय करें। और जो बिच में आये उनको निपटाते चलें।
मात्र तीन हजार रूपयें प्रतिमाह मिलती है वेतन।
जिले के हर शराब दुकान पर 20 से 25 लोग जो सभी या तो झारखण्ड के है या युपी, बीहार के है। एैसा नहीं है कि यह लोग कम वेतन में काम करते है, इसके पिछे इनका बहुत बड़ा फायदा होता है कि इनको यहां एक तो सर छुपाने की जगह मिल जाती है तो दुसरी खाना पिना ऐश करने के साथ तीन हजार रूपयें प्रतिमाह भी मिल जाते है। यह सभी बाहरी राज्य के लोग हकिकत में अपने-अपने इलाके के गुण्डे होते है। अधिकांश लोग तो एैसे अपराधिक मामलो में लिप्त होते है जो इन दुकानों पर आकर या तो अपनी फरारी काट रहे होते है या फिर जिला बदर कार्यवाहीं के दिन पुरे कर रहे होते है। एैसे में शराब ठेकेदार का भी फायदा होता है कि कम रेट में गांवो में अवैध शराब सप्लाय करने के लिए लोग भी मिल जाते है और इन्हें  भी सर छुपाने की जगह।
पुलिस के पास नहीं रहता कोई रिकार्ड।
अवैध शराब के कारोबार पर काम रहे इन गुण्डो का न तो पुलिस के पास इनका कोई रिकार्ड रहता है औश्र ना हीं आबकारी विभाग के पास इनकी कोई जानकारी होती है। ठेकेदार इनकी किसी भी प्रकार की जानकारी पुलिस को नहीं देता है कि यह लोग कहां से आये है, इनका पिछला रिकार्ड क्या है, और यह यहां कितने दिन रहेंगे। एैसे में यह गुण्डे यदि छोटी मोटी चोरी भी करते हो या किसी बडे अपराधिक मामले में सलिप्त हो तो पुलिस को भी इनका पता नहीं पाता है। क्यों कि इन लोगो के बारे में न तो पब्लिक को पता होता है और ना हीं किसी खबरी कों। पुलिस को यहां पुरे जिले के दुकानों पर काम कर रहे इन सभी आवारा लोगो की पुरी लिस्त लेना चाहिए और इनकी पुरी जानकारी रखना चाहिए कि कौन केसी प्रवृत्ती का व्यक्ति है।
बोलेरो मालिक के उपर नहीं हुई एफआईआर।
रायपूरिया हत्या मामले में अभी तक यहां जिस गाड़ी को लाश ठिकाने लगाने में उपयोग लिया गया था, उस गाड़ी मालिक पर अभी तक किसी भी प्रकार का प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। जबकि इतने बडे गंभीर मामलो में हत्या में लायें जाने वाले वाहन मालिक पर प्रकरण दर्ज होता है। अब यहां पुलिस वाहन मालिक पर प्रकरण दर्ज नहीं करने का कारण क्या है, यह समझ से परे है।
जिले में पुलिस, नेता से लेकर आला अधिकारियों तक रहती है, सेटींग।
इन अवैध शराब कारोबारियों की उपर लेवल तक सेटींग रहती है, जिनमें पुलिस, नेता और आला अधिकारी सम्मिलित रहते है। यह कारोबारी लोग पहले से हीं अधिकारियों से महिना बंदी बांध लेते है। ताकि इन्हें क्षेत्र में अवैध काम करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे। इनकी सेंटींग इतनी मजबुत रहती है कि यदि कोई बाहर से टीम आयें या बडे अधिकारी का आना हो तो स्थानिय अधिकारी पहले से इनको सुचना देकर सचेत कर देते है। इन सेंटींग की वजह से यह अवैध शराब कारोबारी आम आदमी की इज्जत करना हीं भुल जाते है। यह लोग फिर हर किसी से दादागिरी से पेश आते है। और छोटी-छोटी बातो में विवाद करने पर आतुर हो जाते है, क्योंकि इन्हें पता रहता है कि हमारा कुछ भी बिगडने वाला नहीं है। यह तो रायपूरिया में बात हत्या तक पहुंच गई, नहीं तो मारपीट वाले प्रकरण तो किसी थाने में दर्ज हीं नहीं होते है।
अवैध शराब सप्लाय करते हुए

पेटलावद से राजेश राठौड़..... पेटलावद से नैमिषारण्य श्री भगवत महापुराण श्रवण के लिए प्रस्थान की झलक....
पेटलावद के श्री साई तीर्थ संघ के द्धारा 14 दिन की यात्रा का शुभारंभ दिनांक 12 नवम्बर को दोपहर 2 बजे पेटलावद निलकठेश्वर महादेव मंदिर से हुआ
ये रहेगा यात्रा का रूट
हरिदार, मंशादेवी, हर की पोडी स्नान, गोकुल, मथुर, बरसाना, प्रेम मदिर, गोरधन पर्वत, नंदगांव, महिदपुर बालाजी, पुष्कर, सावलिया जी, आवरी माता जी, भादवा माता जी, व पशुपतिनाथ होते हुऐ ये यात्रा 14 दिन मे पेटलावद आयेगी।
ये रहेगा यात्रा का आकर्षण
यात्रा के दुसरे दिन उत्तर प्रदेंश के जिला सितापुर के नैमिषारण्य गांव के आश्रम में पेटलावद के पंडित नरेन्द्र नंदन दवे व पंडित पंकज दवे के द्धारा 7 दिवसीय भागवत कथा का वाचन किया जावेगा। नैमिषरणय मे कथा करने का मुख्य उदेश्य ये है कि श्री सुत जी महाराज द्धारा 88 हजार सोनक आदि त्रषियो को सुूत महाराज के द्धारा भागवत कथा नैमिषरणय मे सुनाई गयी थी। इतने त्रषियो का समागम यही नैमिषरणय पर हुआ था। सारे पुराणो के कथाओ की चर्चा यही नैमिषरणय मे हुई थी। इस तीर्थ मे कथा श्रवण मात्रा से ही जन्म जन्मतांर के काईक, वाचिक, मानसिक, पाप नैमिषरण मे भागवत कथा सुनने से दुर हो जाते हैं नैमिषरणय आश्राम मे प्रात 10 से शाम 5 बजे तक भागवत कथा का वाचन किया जावेगा। कथा का वाचन 70 यात्रीयो के सम्मुख किया जावेगा ये सभी यात्राी 7 दिवसीय भागवत कथा का सुनकर लाभ लेवेगे। वही भागवत कथा के पुर्णआहुति 20 नवम्बर को नैमिषरणय के आश्रम मे होगी। इसके बाद इन यात्राीयो का जत्था आगे के लिये रवाना होगा। इस यात्रा के संचालक सोहन लखारा है।

पेटलावद से राजेश राठौड़....  पेटलावद = झाबुआ मेरा बूथ सबसे मजबूत भारतीय जनता पार्टी का सबसे मजबूत कहे जाने वाला मोर्चा महिला मोर्चा है। देश में नारी सम्मान के साथ साथ चाहे किसी प्रकार का घरेलू कार्य हर जगह महिलाओं की अपनी अहम भूमिका रहती है। ठीक उसी तरह से आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की झाबुआ जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया ताई एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता एलकर व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह एवं जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के निर्देशानुसार महिला मोर्चा विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को जिताने के लिए कमर कस के मैदान में आ चुका है। श्रीमती भानपुरिया ने बताया कि जिला झाबुआ महिला मोर्चा के 18 मंडलो के मंडल अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी एवं उनकी पूरी नीचे तक की टीम झाबुआ जिला  विधानसभा चुनाव में जीत के लिए अहम भूमिका निभाने वाली  है। इतना ही नहीं भाजपा महिला मोर्चा ने पूरे जिले में हर बूथ पर पांच-पांच महिलाओं की टोली बनाकर साबित कर दिया कि भाजपा महिला मोर्चा झाबुआ विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का सूत्र व समीकरण आसानी से लिख सकती है। इसी तारतम्य में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी जीएस डामोर की श्रीमती सूरज डामोर के साथ झाबुआ विधानसभा के ग्रामीण अंचल भगोर, अंतरवेलिया एवं गुंदीपाड़ा,खेड़ी, कल्लीपुरा अंचलों में आदिवासी महिलाओं के साथ संवाद कर जनसंपर्क किया।आगामी 28 नवंबर को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील महिला मोर्चा भाजपा नेत्री द्वारा की गई।इस अवसर पर कल्याणपुरा मंडल की प्रभारी एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री सायरा खान ,कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष गोराबाई मालीवाड, भाजपा नेत्री सननो झनिया  श्रीमती नायक ,शांता झनिया, दीतू माल, संतोष पाल व कई झाबुआ महिला मोर्चा   कल्याणपुरा की मण्डल की  कार्यकर्ता टीम साथ  जनसपंर्क में उपस्थित रहे।

पेटलावद से राजेश राठौड़.... पेटलावद विधानसभा चुनाव को लेकर 12 नवम्बर को काग्रेस पाटी के द्वारा शाम 5 बजे साई मंदिर के सामने चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षत करते हुऐ प्रदेश प्रभारी एमडी जोशी ,जिलाध्यक्ष निमल मेहता के द्वारा कार्यालय का फिता काटकर कार्यालय का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी वालसिह मैडा, ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्रपालसिह राठौर हनुमंतसिंह डाबी , सुरेश मुथा, विष्णु कमलकर, जीवन ठाकुर , नाना गोयल, गोपाल ठाकुर, विक्रम चावडा, गोपाल परमार, हिरालाल काग, बरकत मसुरी, कन्नु राठौड, गुलाब चंद डामोर, कमल बन्ना, बापुसिह, हरचद डामर, नंदलाल मैडा, प्रदीप परमार, महेन्द्रलाला राठौर मौजूद थे। पंडित प्रफुल्ल शुक्ला के द्वारा विधी विधान से कार्यालय पर पुजन पाठ किया गया। यह जानकारी विधानसभा प्रभारी चन्दु राठौड ने दी   

पेटलावद से राजेश राठौड़........पेटलावद = झकनावदा दिपावली के पाॅचवें दिन मनाये जाने वाले ज्ञान पंचमी का अपने जीवन में बड़ा ही महत्व है। प्रचिन काल में देव मुनियों ने कहाॅ था कि यदि मानव भव में काई भी इंसान यदि ज्ञान की पुस्तिकाओं की पुजन करता है, तो उसकी जीवन भर याददास्त मजबुत हो जाती है व इसके साथ ही ज्ञान की पुजन करने से अपने जीवन से रोग कोषो दुर हो जाते है। हम निरोगी होते है। मुनि भगवन्तो के इस कथन के साथ ही ज्ञान पंचमी के सुअवसर पर झाबुआ जिले के सुप्रसिद्ध अति चमत्कारीक श्री केसरीयानाथ (आदिनाथ) जैन मंदिर पर सुबह से ही भक्तो का दर्षन पुजन हेतु जमावड़ा दिखाई दिया। सुबह से ही समाजजन विधी विधान से केसर पुजन, पुष्प पुजन,धुप-दीप पुजन करते नजर आये।
प्रभू की आकर्षक अंगरचना की
अखील भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् शाखा झकनावदा के परिषद् अध्यक्ष एवं जैन श्वेताम्बर सोष्यल गु्रप्स फेडरेषन के जिला प्रभारी मनीष कुमट द्वारा प्रभू श्री केसरीयानाथ भगवान की चमक (बादला) से आकर्षक अंगरचना की गई। जिसकी उपस्थित समाजजनो ने खुब सराहना की। जिसके बाद जिनालय व्यवस्थापक कनकमल माण्डोत,मनीष कुमट,विक्की सेठीया,नयन माण्डोत, एवं अखील भारतीय श्री राजेन्द्र जैन महिला परिषद् की श्रीमति रितीका माण्डोत,श्रीमति सोनल माण्डोत,कुमारी नेहा सेठीया,कुमारी भव्या जैन ने उपस्थित होकर ज्ञान की पुजन की। एवं इसके साथ ही सभी ने ज्ञान पंचमी की एक दुसरे को बधाईयाॅ दी।

पेटलावद से राजेश राठौड़ की  रिपोर्ट..... पेटलावद।समीपस्थ ग्राम गोठानीया में 22 वर्षीय नितेश पिता अमरसिह पवार निवासी गोथानिया ने खेत पर वृक्ष पर फासी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 100 डायल पुलिश मोके पर पहुची।

पेटलाद से राजेश राठौड़ .......  पेटलावद। विधानसभा चुनाव मे अब विगुल बज   चुका है 9 नवंबर को भाजपा कि और से निर्मला भूरीया ने फाॅर्म भरा लेकिन निर्मला के साथ पार्टी के कुछ कार्यकर्ता ही मौजुद थे जो कि बस निर्मला कि लाज बचा रहे थे। थोडी देर बाद ही वालसिंह मैडा ने रैली निकाली जिसे देखकर भाजपा का  कार्यकर्ता के मुह छोटे से हो गये। लेकिन इन सब मे यही कहा जा रहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता अपनी ही दीदी से नाराज है। पर यह नाराजगी कही निर्मला को भरी नही पड जाये तो ही अच्छा होगा। पर यह जब ही होगा जब दीदी अपने कार्यकर्ताओ को मनाले । पर दीदी के कुछ कार्यकर्ता पैसे वाले नेता जी के साथ मे मिले जो अन्दर ही अन्दर दीदी कि नईया डुबाने मे लगे है। पर जिस तरह से वालसिंह आपने से नाराज कार्यकर्ता को पुरी जी जान से मानाने मे लगे है वही दीदी से नाराज कार्यकर्ता दीदी को निपटाने मे लगे क्योकि कार्यकर्ताओ का कहना है कि दीदी ने आज तक हमारा काम नही किया और ना ही कभी सुनी पर अब निर्मला दीदी को अपने कार्यकर्ताओ कि सुना होगी नही तो दीदी कि नईया डुबने से कोई नही रोक सकता।
फिर बलास्ट पीडीतो को श्रद्वांजली देना भुली निर्मला दीदी पर कांग्रेस ने फिर मारी बाजी
12 सितम्बर 2015 को पेटलावद मे एक ऐसा धामका हुआ जिसने पुरी दुनिया को हीला दीया था पर उस समय निर्मला दीदी पेटलावद ब्लास्ट पीडीतो का दर्द जानने नही आई पर उस समय से लेकर कांग्रेस ने अभीतक ध्यान रखा 9 नवंबर को भी जब भाजपा कि और से निर्मला नामाकंन फाॅर्म भरने के लिए निकाली तो बस शंकर मंदिर से भगवान का आर्षिवाद लेकर तहसील कार्यलय पर फाॅर्म भरने निकल गई पर इस बार भी कांग्रेसीयो ने आपना गेम खेल लिया वालसिंह ने नामाकंन फाॅर्म भरने से पहले श्रद्वाजंली चैक पर जाकर पुष्प अर्पित करके गणेश मंन्दिर मे पुजा अर्चना करी रेली निकालकर नामाकंन फाॅर्म भरा अब यह तो यह बात साबीत होगई कि निर्मला दीदी ब्लास्ट पिडीतो को नजर अंदाज कर रही है। पर दीदी को शायद इस बात का अंदाजा नही है कि पेटलावद ब्लास्ट मे मारे गये 78 परिवार है और यह परिवार चाहे तो नईया डुबा भी सकते है और बचा भी सकते है। पर इस और अब दीदी को ध्यान देना होगा।   

पेटलावद से राजेश राठौड़ की रिपोर्ट   कांग्रेस उम्मीदवार वालसिंग मेड़ा ने दमखम दिखाते हुए अपने समर्थकों के साथ नगर में एक बड़ी रैली निकाली और निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रेली में हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए बाद में वालसिंग मेड़ा द्वारा शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी को जमा करवाया। वालसिंग मेड़ा ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि हम यह चुनाव भारी मतों से जीतेंगे, कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताकर मैदान में उतारा है, उसके लिए मैं उनका आभारी हु। मैं पार्टी के भरोसे पर खरा उतरकर इस चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। इसके साथ ही पार्टी में किसी भी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है।

पेटलावद से राजेश राठौड़  पेटलावद ! झाबुआ भाजपा के झाबुआ विधानसभा के अधिकृत प्रत्याशी जीएस डामोर ने विधानसभा चुनाव की  प्रक्रिया के तहत 9 नवंबर, शुक्रवार को नामांकन फार्म भरने के अंतिम दिन शुभ मुर्हुत में पहले दोपहर 12.30 बजे नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। बाद स्थानीय बस स्टेंड पर सभा को संबोधित करने के पश्चात् रैली के रूप से शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचकर पुनः नामांकन फार्म दाखिल करने की प्रक्रिया पूर्ण की गई। ज्ञातव्य है कि भाजपा से झाबुआ विधानसभा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने को लेकर पिछले कई दिनों से भाजपा के प्रदेश एवं राष्ट्रीय संगठन में लंबा विचार-मंथन एवं गहन मनन-चिंतन चल रहा था। भाजपा के प्रदेश संगठन द्वारा मप्र की 230 विधानसभा सीटो से प्रथम दो सूचियां जारी करने के बाद तक भी पार्टी तय नहीं कर पाई कि झाबुआ विधानसभा सीट से किसे पार्टी का अधिकृत उम्मीद्वार बनाया जाए। जैसे ही भाजपा की दूसरी सूची मे पेटलावद विधानसभा से लगातार विधायक निर्वाचित होती आ रहीं सुश्री निर्मला भूरिया का पुनः इस सीट से नाम तय हुआ तो फिर इस सीट से प्रबल उम्मीद्वारी कर रहे पेटलावद के ग्राम उमरकोट निवासी जीएस डामोर को टिकीट नहीं मिलने से उनका नाम झाबुआ विधानसभा से उम्मीद्वार के रूप में सामने आने लगा है, चूंकि भाजपा की प्रथम सूची में पहले से ही थांदला विधानसभा से पिछली बार निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते कलसिंह भाबर को पार्टी ने इस बार इस विधानसभा से अपने अधिकृत उम्मीद्वार के रूप में हरी झंडी दे दी थी। ऐसे में पार्टी से जीएस डामोर के पास चुनाव लड़ने के लिए झाबुआ विधानसभा सीट ही शेष बची थी, जहां से पूर्व विधायक रहे शांतिलाल बिलवाल प्रबल दावेदारी कर रहे थे। 8 नवंबर को श्री डामोर का नाम आया सूची मेंपार्टी के प्रादेशीक एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा गहन मंथन-चिंतन एवं विचार-विमर्श तथा रायाशुमारी के बाद तीसरी सूची में आखिरकार झाबुआ विधानसभा से जीएस डामोर का नाम तय किया गया। बताया जाता है कि जिसके बाद श्री डामोर ने 9 नवंबर को फार्म भरने का अंतिम दिन होने से 8 नवंबर को दोपहर में अपना नाम सूची में आने के बाद तत्काल बैंक में अपना खाता खुलवाया गया। बाद अगले दिन उनके नामांकन फार्म भरने के लिए बस स्टेंड पर सभा तथा रैली का आयोजन भाजपा से जुड़े पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं द्वारा रखा गया।
केंद्रीय मंत्री जसवंतसिंह भाबोर झाबुआ की जगह पेटलावद में पहुंचे
 जीएस डामोर की सभा एवं नामांकन फार्म भरने के दौरान भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जसवंतसिंह भाबोर का आना भी तय किया गया। इसके पीछे श्री डामोर एवं पार्टी पदाधिकारियों का मकसद था कि भाजपा प्रत्याशी की सभा एवं रैली प्रभावशाली दिखे एवं केंद्रीय मंत्री श्री भाबोर स्वयं आकर जीएस डामोर को अपना आशीर्वाद देने के साथ पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में एकता का मंत्र फूंक सके और उनमें पार्टी प्रत्याशी को ही जीत दिलवाने के लिए तालमेला बिठा सके, लेकिन बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री श्री भाबोर झाबुआ विधानसभा प्रत्याशी की सभा एवं रैली में नहीं आने की बजाय उन्हांने सीधे पेटलावद पहुंचकर यहां की पार्टी प्रत्याशी सुश्री निर्मला भूरिया की सभा और रैली में शामिल होकर पार्टी प्रत्याशी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं तथा उनके समर्थकां में उत्साह का भारी संचार किया, इसके पीछे कारण यह बताया जाता है कि सुश्री निर्मला भूरिया केंद्रीय मंत्री जसवंतसिंह भाबर से दूर की रिशतेदारी से जुड़े होने से उनका आमंत्रण श्री भाबर द्वारा स्वीकार करते हुए उनके प्रचार कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री द्वारा शिरकत की गई।
शुभ मुर्हुत में भरा नामांकन
 फार्म 9 नवंबर, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे भाजपा के झाबुआ विधानसभा से अधिकृत प्रत्याशी श्री डामोर ने वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेन्द्र चून्नू शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीपेश बबलू सकलेचा, नगर मंडल उपाध्यक्ष अंकुर पाठक, ईराद कुरैशी आदि के साथ कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर यहां निवार्चन कक्ष में शुभ मुर्हुत में दोपहर 12.30 बजे नामांकन फार्म रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम झाबुआ एमएल मालवीय को जमा किया गया। इस अवसर पर श्री डामोर की धर्मपत्नी श्रीमती सूरज डामोर भी उपस्थित थी। जीएस डामोर का झाबुआ क्षेत्र से हमेशा दिली नाता रहा है। बाद श्री डामोर के स्थानीय बस स्टेंड पर पहुंचने पर यहां पार्टी की ओर से उनका भव्य स्वागत भाजपा पदाधिकारी ओपी राय, प्रवीण सुराना, नगर मंडल अध्यक्ष दिपेश ,बबलू सकलेचा, ईराद कुरैशी, पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष जुवानसिंह डामोर, अन्य पार्षदों में विवेक मेड़ा, नरेन्द्र राठौरिया सहित अन्य भाजपाईयों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर करते हुए उन्हें मंच पर ले जाया गया। जहां सर्वप्रथम पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भावसार द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि झाबुआ विधानसभा से हमारे पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी जीएस डामोर कोई बाहरी व्यक्ति नहीं होकर हमारे झाबुआ के ही व्यक्तित्व है। उन्होंने अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरूआत झाबुआ से कॉलेज में अध्ययनरत रहने के दौरान की। श्री डामोर का शुरू से ही झाबुआ क्षेत्र से दिली नाता रहा है एवं उनका व्यवसाय तथा जमीन भी झाबुआ क्षेत्र में ही है। आप सभी कार्यकर्ता श्री डामोर की जीताने में पूरी ताकत के साथ जुट जाएं।मैं अकेला चुनाव नहीं लड़ रहा हूॅ, यहां हर कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा हैबाद प्रत्याशी श्री डामोर ने संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आप कार्यकर्ता बाहरी व्यक्ति ना समझकर अपने बीच और आप से जुड़ा व्यक्ति ही समझे। झाबुआ विधानसभा से मैं अकेला चुनाव नहीं लड़ रहा हूॅ, बल्कि पार्टी का हर कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है। मैं यदि पार्टी से विधायक बनता हूॅ, तो मेरी जीत संपूर्ण कार्यकर्ताओं की जीत होगी और मैं पार्टी और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस क्षेत्र का विकास करूंगा, इसलिए आप सभी को मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करना होगा और सभी को पार्टी के सिंबोल को देखते हुए पूरी एकता से पार्टी के हितार्थ कार्य करने से ही विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की जीत सुनिचित हो सकेगी।
पार्टी के झंडों और बेनर के साथ निकाली गई रैली
बाद बस स्टेंड से पार्टी के झंडो और बेनर के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में रैली निकाली गई। जिसमें आगे प्रत्याशी श्री डामोर ने जनंसपर्क करते हुए लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने हेतु आशीर्वाद मांगा। यह रैली बस स्टेंड, फव्वारा चौक, मेन बाजार, थांदला
 गेट, बाबेल चौराहा, आजाद चौक, नेहरू मार्ग, डीआरपी लाईन तिराहे होते हुए कलेक्टोरेट पहुंची। जहां श्री डामोर ने एब बार पुनः भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों के साथ निवार्चन कक्ष में प्रवेश कर औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल किया।   


पेटलावद से राजेश राठौड़...पेटलावद- ग्राम झकनावदा दिपावली पर्व के चलते देश भर में रांगोलीयो का दौर जारी है। सभी माता,बहने भाई रांगोली में अपनी अपनी नित नई कला का प्रदर्शन कर रहे है। उसी क्रम में झकनावदा जय किसान मार्ग स्थित एक बड़ी ही रोचक रांगोली बनाई गई। जिसे देखने को आस पास के मौहल्ले से भारी भीड़ उक्त रांगोली को देखने उमड़ी। रांगोली का मुख्य शीर्षक था, "सेव द गर्ल" उक्त रांगोली श्रीमति खुशबु-प्रवीण बैंरागी ने बनाई। जिसमें एक माॅ अपने आंसु के माध्यम से यह दर्षा रही है की बेटी का अपने जीवन में क्या महत्व है। वही श्रीमति खुशबु के हमारे द्वारा चर्चा करने पर बताया की मेरा सीधा सीधा अपने शब्दो में कहना है कि एक बच्चे को अपनी कोख में माॅ नौ महिने पालती है व कई निर्दयी माॅ बाप भु्रण परिक्षण करवाकर या सोनोग्राफी के माध्यम से पुत्र की चाह में बेटी की भ्रुण हत्या करवा देते है जो सरा सर गलत है। और फिर वही माॅ बाप अपने पुत्र के लिए पुत्र वधु की तलाश में लग जाते है। तो अबोसन करवाने वाले लोगो से मेरा कहना है की बेटी को कोख में मरवाओगे तो पुत्रवधु कहाॅ से लाओगे। और श्रीमति खुशबु ने रांगोली की और इशारा करते हुवे बताया की मेने रांगोली में एक और तराजू भी बनाई है जिसमें मेने दर्शाया है की तराजू के एक पलड़े में एक बेटी है व दुसरे पलड़े में एक बेटी के पिछे का पुरा परिवार इस बात को सुनकर उपस्थित श्रोता भी हैरान रह गये। उक्त रांगोली में कु. प्रियंका गुर्जर सहीत उपस्थित बच्चो ने अपना अपना सहयोग प्रदान किया। उक्त रांगोली की मोहल्ले वालो ने सराहना की।   


  पेटलावद से राजेश राठौड.....  पेटलावद। आचार संहिता का किसी भी प्रकार से उलंघन ना हो इसलिए प्रशासन ने सभी जगहों से राजनीतिक फ्लेक्स बोर्ड निकलवाने के लिए कार्यवाही की गई थी,तथा सभी शासकीय एवम अशासकीय कार्यालयों व मुख्य स्थानों से फ्लेक्स हटाने के आवश्यकता दिशा निर्देश दिए गए थे। ऐसे सभी स्थानों से राजनीतिक बोर्ड हटा दिए गए, लेकिन एक पेट्रोल पंप ऐसा है जहाँ आज भी आचार संहिता का खुला उलंघन किया जा रहा है।
जानकरी के अनुसार पेटलावद-बदनावर रोड़ पर स्थित भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उज्जवला योजना का एक बड़ा फ्लेक्स लगा रखा है, पेट्रोल पंप पर आने वाले लोगो की नजर उक्त होर्डिंग पर पड़ रही है, एक पार्टी का होर्डिंग्स पेट्रोल पंप पर लगाया हुआ है, जो सीधा आचार संहिता का उलंघन कर रहा है। इस सम्बंध में पेट्रोल पंप के मालिक से चर्चा की उन्होंने बताया कि हमारे पास ऐसा कोई आदेश नही आया कि फ्लेक्स को हटाना है।

पेटलावद राजेश राठौड़ की रिपोर्ट   विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को कलष यात्रा, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज आंगनवाडी केन्द्रो पर पदस्थ आगनवाडी कार्यकर्त्ताओं ने घर घर जाकर लोगो से कहा कि आपके परिवार के जो भी सदस्य जिले से बाहर गुजरात एवं राजस्थान मे मजदूरी करने गये है, अगर का कोई भी सदस्य बाहर नौकरी करने गये या बच्चा  पढ़ाई करने गये उन्हे मतदान दिवस 28 नवंबर 2018 को अपने विधानसभा क्षेत्र मे आकर मतदान करने के लिये जरूर बुलाये एवं मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया।

राजेश राठौड़ की रिपोर्ट   मानस एक्टिविटी एकेडमी झकनावदा में दीपावली ग्रीटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई
स्कूल प्राचार्य द्वारा विजेताओ को किया जाएगा पुरस्कृत
झकनावदा- मानस  एक्टिविटी एकेडमी स्कूल में दीपावली के पावन पर्व के पूर्व ग्रीटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र- छात्राओं द्वारा अपने अपने घर से ग्रीटिंग बनाकर लाये। जिनमे छात्र छात्राओं ने स्कूल स्टाप, ओर एक दूरों को बधाई , एवं दिवाली के दोहे के साथ शुभकामनाएं प्रेषित वाले दोहे लिखे। ओर साथ ही स्कूली बच्चो ने ग्रीटिंग को बड़े ही आकर्षक रूप से सजाएं।
यह रहे विजेता
ग्रीटिंग प्रतियोगिता में कक्षा प्रि प्रायमेरी में अरिहंत- मनीष कुमट प्रथम,लक्षिता- मितेश कुमट द्वितीय, श्रोया- देवेन्द्र कछावा तृतीय स्थान पर रहे।
प्रायमरी में हर्षित-प्रदीप लौहार प्रथम,हफीज-महफूज आलम व राज-हरिराम गुर्जर द्वितीय, भाग्य-अर्पित वोहरा ,प्रोत्साहन,नव्या-दिनेश मांडोत तृतीय स्थान पर रहे। इस पर स्कूल स्टाप द्वारा समस्त विजेताओ को बधाई प्रेषित की एवं श्रीमती सीमा-सुशील जैन ने बताया कि समस्त विजेताओ को संस्था द्वारा पुरुस्कृत किया जावेगा।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.