रतलाम:-( मो.हुसैन की रिपोर्ट)
जावरा शहर पुलिस ने जावरा बसस्टैंड के पास से एक लड़के को गिरफ्तार किया है जिसका नाम हनी है , ये इंदौर से 4 साल की बालिका कनिष्का का रेप और मर्डर कर फरार था , इससे पहले भी यह मंदसौर में 7 साल की एक बच्ची का रेप कर मर्डर कर चुका है , ये हुसैन टेकरी में रुका हुआ था ! इस आरोपी पर इंदौर पुलिस ने 30,000 का इनाम भी रखा था इस आरोपी को पकड़ने में जावरा पुलिस के सीएसपी आशुतोष बागरी जावरा शहर थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा व आरक्षक विष्णु चंद्रावत आरक्षक नरेंद्र हाड़ा आदि का योगदान रहा !
जावरा शहर पुलिस ने जावरा बसस्टैंड के पास से एक लड़के को गिरफ्तार किया है जिसका नाम हनी है , ये इंदौर से 4 साल की बालिका कनिष्का का रेप और मर्डर कर फरार था , इससे पहले भी यह मंदसौर में 7 साल की एक बच्ची का रेप कर मर्डर कर चुका है , ये हुसैन टेकरी में रुका हुआ था ! इस आरोपी पर इंदौर पुलिस ने 30,000 का इनाम भी रखा था इस आरोपी को पकड़ने में जावरा पुलिस के सीएसपी आशुतोष बागरी जावरा शहर थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा व आरक्षक विष्णु चंद्रावत आरक्षक नरेंद्र हाड़ा आदि का योगदान रहा !
एक टिप्पणी भेजें