टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर '''''''''''''' टोककला।मंगलवार को एबी रोड़ पर कलमा के पास स्कूल बस को ट्रक ने टक्कर मार दी।बस में सवार बच्चे घायल हो गये।घायल बच्चो को निजी देवास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।प्राप्त जानकारी अनुसार जेआर एकेडमी स्कूल की बस सुबह टोककला,रंधनखेड़ी,हरनावदा आदी गांव के बच्चे लेकर सिया के पास स्कूल जा रही थी।तभी सुबह साढ़े आठ बजे कलमा के पास पिछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।टक्कर बस के वाहन चालक द्वारा ब्रेक लगाने से हुई,पिछे से आ रहे ट्रक के टक्कर मारने से बस को पिछे से झटका लगा और आगे चल रहे वाहन से भी टकरा गई।आगे चल रहा वाहन तो फरार हो गया।पिछे आ रहे ट्रक के चालक क्लिनर मौके से फरार हो गये।वहीं बस के चालक व क्लिनर भी बस से दूर खेत में चले गये।मौकै पर बच्चे बिलखते चिल्लाते रहे।राहगिर व कलमा के ग्रामीण,घटनास्थल के पास मांलवाचल स्कूल के स्टाँफ ने बच्चो को निकाला और मालवांचल स्कूल में उपलब्ध प्राथमिक किट से बच्चो का उपचार किया।मालवांचल की शिक्षिका अनुराधा दूबे,टोककला के पालक रोहन सिंह राजपूत ने 108 एबूंलेस को फोन लगाया।परंतू घटना के एक घंटे बाद एबूलेंस पहुंची।वहीं सौ डायल भी देर से पहुंची।घटना के बाद सूचना पर तुंरत पालक अपने अपने निजी वाहनो से पहुंचे और बच्चो को देवास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।बस में सवार कृष्णपाल राजपूत ने बताया की पिछे से एक दम से तेज आवाज आई और हम सीट से नीचे गिर गये।फिर देखा तो बस सामने ट्रक से भी टकरा गई।पालक फोरम सिंह तोमर ने बताया की हमने क इ बार बस चालक को धीरे गाड़ी चलाने का बोला परंतु चालक ने मनमानी की।वहीं बस के चालक,क्लिनर को बस छोड़कर नहीं जाना था।घायल बच्चो की मदद करना थी।बच्चो को अकेला बस में छोड़कर दूर खेत में चले गये।जे आर एकेडमी स्कूल का स्टाँफ भी घटनास्थल पर देर स
स्कूल बस को पिछे से ट्रक ने टक्कर मारी,11 बच्चे घायल
स्कूल बस को पिछे से ट्रक ने टक्कर मारी,11 बच्चे घायल
एक टिप्पणी भेजें