उज्जैन। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक नईदिल्ली में 22-23 अक्टूबर को होने जा रही है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी , वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बैठक में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं उनके प्रत्याशियों के नाम तय होंगे।
उज्जैन जिले के कांग्रेस नेता जो कि विधानसभा चुनाव लडऩे की दावेदारी कर रहा था वह अभी तक कई बार दिल्ली एवं भोपाल का दौरा कर चुके हैं। 22-23 अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति को देखते हुए उज्जैन से पूर्व विधायक डॉ. बटुक शंकर जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव चेतन यादव, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष कमल पटेल, आदि शनिवार की शाम निजामुद्दीन ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
इनसे पहले पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता नूरी खान, पार्षद बीनू कुशवाह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री संजय ठाकुर आदि भी दिल्ली पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उज्जैन आगमन के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे ताकि सभी दावेदारों में उत्साह बना रहे। अभी दावेदार टिकट पाने की मशक्कत में लगे हुए हैं।
एक टिप्पणी भेजें