(देवघर झारखंड से कैमरा मेन अविनास वर्मा के साथ अजित संतोषी की रिपोर्ट ) देवघर झारखंड :देवघर प्रधान डाकघर में आधार कार्ड बनाने का काम एक सप्ताह से पूरी तरह बंद पड़ा है. विभाग की ओर से मशीन खराब होने को इसकी वजह बताते हुए सूचना लटका दी गयी है. लेकिन, कंदरखाने से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधान डाकघर में काम देखने वाले कर्मचारी सन्नी कुमार का तबादला सत्संग ब्रांच में हो गया है .वही उनकी जगह प्रतिनियुक्त सुमित कुमार के प्रशिक्षण से लौटने के बाद काउंटर पर उनकी ड्यूटी लगा दी गयी है. जिस कारण काम पूरी तरह से बंद हो गया है. आधार बनवाने के लिए आये लोगों को मशीन खराब होने की बात कह कर सीधे सत्संग ब्रांच में भेज दिया जा रहा है।
एक सप्ताह से प्रधान डाकघर में नहीं बन रहा आधार कार्ड
आधार कार्ड बनाने का काम एक सप्ताह से पूरी तरह बंद पड़ा है.
एक टिप्पणी भेजें