उज्जैन। .... आशीष जैन। ..... उज्जैन 29 अक्टूबर को होने वाली राहुल गांधी की आम सभा को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष बाजार के नेतृत्व में साधना चौराहा स्थित अरमान परिहार मांगलिक फोन पर भवन पर बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन प्रभारी राजेश पटेल दक्षिण विधानसभा प्रभारी जमशेद आजम शेख मुकेश भाटी एवं राजेंद्र वशिष्ठ संजय ठाकुर जय सिंह दरबार अजीत सिंह ठाकुर बद्री मरमट अंजू जाटवा,, राहुल गांधी आम सभा को को सफल बनाने के लिए बैठक की गयी बैठक में यह कार्यकर्ता मौजूद है सतीश मरमट विजय चौहान कमलेश धन्यवाद सुधीर पटोले अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे आभार शास्त्री नगर ब्लाक अध्यक्ष रमेश परिहार ने माना,,, इसको आपके हिसाब से अच्छी सजा दिया कर प्रेस नोट जारी कर देना धन्यवाद
उज्जैन कांग्रेस शास्त्री नगर ब्लाक अध्यक्ष रमेश परिहार के नेतृत्व में कार रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक संपन्न
29 अक्टूबर को होने वाली राहुल गांधी की आम सभा
एक टिप्पणी भेजें