बड़ा बेटा नही हो सका अंतिम यात्रा में शामिल

टोंकखुर्द विजेन्द्रसिंह ठाकुर की कलम से
सुबह बाजार से दूध लेकर आये चाय पी ओर छत से गिर गए बड़ा बेटा नही हो सका अंतिम यात्रा में शामिल
टोंकखुर्द - दिल को झकझोर कर देने वाली घटना टोंकखुर्द के वार्ड क्रमांक 4 में सुबह  सुबह घट गई। खबर मिलते ही रिस्तेदार एक एक इकठ्ठा होने लगे जब स्थानीय लोगो को पता चला तो वे भी गमगीन हो गये।  सुबह का सूरज निकल ही रहा था ओर उन्हें नही पता था की मैरा परिवार से आखरी मिलन है। वही  घर मे नवरात्रि की तैयारी चल रही थी,  सुबह अपनी दैनिक दिनचर्या के अनुसार सुबह जल्दी उठ कर हर व्यक्ति अपने दिन की सुरुवात करते है उसी प्रकार श्री आत्माराम जी वर्मा निवासी जमोनिया हाल मुकाम टोंकखुर्द भी सुबह सुबह उठ कर रोज की तरह टहले निकल गए और बाजार से दूध लेकर आज जल्दी घर भी लौट आये  चाय पीकर घर में सब से बात चीत की ओर बात करते करते ही टहलते हुए मकान छत पर चले गए मगर उन्हें क्या पता था कि मैरे साथ आज अनहोनी घटना होगा वे वही पास में छत के नीचे साइड में गिलखि की बेल लटक रही थी जिसे देख कर अचानक  गिलखि तोड़ने की कोसिस करने लग गए और असन्तुलित होकर दूसरी मंजिल से नीचे सर के बल गिर गए सर में ज्यादा चौट आने से घायल हुए । उनके भतीजे बाबुलाल वर्मा भी पास में ही रहते है जो  तुरन्त उन्हें देवास ले गए वंहा डॉ ने इंदौर का बोल दिया देवास से इंदौर के लिए भी रवाना हो गए परन्तु उन्होंने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। खबर मिलते ही पड़ोस ओर नगर सहित रिस्तेदारी के लोगो की आंखे नम होगई। उनके दो पुत्र है जिसमें बड़ा बेटा प्रदीप वर्मा हेदराबाद सर्वीस में है जो पिता की अन्तिम यात्रा में भी शामिल नही हो सका टोंकखुर्द के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उनका पीएम करवाया गया उसके बाद टोंकखुर्द में ही दोपहर 1 बजे उनका दाह संस्कार किया गया जिसमें उनके छोटे पुत्र दीपक वर्मा ने मुखाग्नि दी  नगर सहित सेकड़ो लोगों ने भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बड़ा बेटा नही होसका अंतिम यात्रा में शामिल