माँ दुधाखेडी को भक्ति मय माहोल मे 551 फिट विशाल चुनर अर्पित

सुनील माली की रिपोर्ट। .. माँ की आराधना के महापर्व शारदीय आश्विन नवरात्रि मे भक्त मातारानी की पूजा अर्चना कर भक्ति मे तल्लीन है।
माँ के मंदिरों मे इन नो दिनों मे भक्त अपनी भक्ति की शक्ति से हर दुख, पीड़ा को माँ से श्रद्धापूर्वक शीश नमन कर इन दुखो को दूर करने की दुआएं माँ से मांग रहे है ।
क्षेत्र के प्रसिद्ध आरोग्य धाम श्री दुधाखेडी माताजी मे भी माहोल भक्ति मय हो गया है।
अधिक जानकारी देते हुए मंदिर कर्मचारी पंडित.ब्रजेश शर्मा ने बताया कि बुधवार से प्रारंभ हुए इस पर्व के दौरान प्रतिदिनप्रातः 4 बजे से पैदल भक्तो के झुंड मातारानी के दरबार को जय माता दी के जय कारो से गुंजायमान कर देते है।
देर रात 10:30 बजे तक अपार भक्तो की भीड़ इन दिनों माँ के दरबार मे देखी जा रही है प्रातः एवं सांध्य आरती मंदिर पुजारी श्री केसर जी नाथ द्वारा संपादित की गई।
अन्य सहयोग पूजा अर्चना सामग्री ग्रहण करने  मे सभी मंदिर पुजारी दिन भर मंदिर गर्भ गृह रहकर माँ के भक्तो की पूजा अर्चना सामग्री स्वीकार कर  रहे है।
मंदिर परिसर एवं अतिरिक्त टेंट व्यवस्था, सामाजिक धर्मशालाओ मे क्षेत्रीय एवं अन्य प्रदेश राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात के,हजारों भक्त,मरीज रात्रि विश्राम कर माँ की  भक्ति मे तल्लीन है ।
गुरुवार को दोपहर 12 बजे  महा दुर्गा नवमी को माताजी मंदिर मे महा हवन  सम्पन्न होगा जिसमें ग्राम दुधाखेडी के ग्राम वासियो द्वारा शोभा यात्रा मे हवन को मंदिर मे लाया जाएगा एवं ग्राम के सामाजिक पांच प्रमुख पंच एवं माताजी मंदिर मे अखंड नवरात्र उपवास की  परंपरा का निर्वाह करने वाले योगी श्री बाबूनाथ जी द्वारा आहुतियां हवन मे पंडित. दिनेश जी शर्मा के आचार्यत्व मे  माताजी के सम्मुख अर्पित की  जावेगी, हवन के दौरान दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से चालू रहेगी।अनुमान है कि महा अष्ठमी एवं महा नवमी को लाखों भक्त माँ दुधाखेडी के दर्शन का लाभ प्राप्त करेंगे।हवन के उपरांत मेले का समापन एवं शुक्रवार को दशहरे पूजन के साथ इस आश्विन नवरात्रि महोत्सव का विधवत समापन मंदिर पुजारियों एवं ब्राह्मणों को सम्मान,दान दक्षिणा भेट कर ग्राम पंचायत द्वारा किया जावेगा।
धार्मिक गतिविधियो मे मंगलवार को मंदसौर की सामाजिक संस्था महावीर फतेह करे बालाजी संस्था के प्रमुख श्री लोकेंद्र मंगल बैरागी  एवम हजारो की संख्या मै भक्त माताओ, बहनो द्वारा 551 फिट विशाल पैदल चुनर यात्रा  ग्राम बरडिया इस्तमुरार से मंदिर मे शोभा यात्रा के रूप ढोल, डी. जे के साथ पहुची एवं माताजी को विशाल 551 फिट की  चुनर अर्पित की गई।
चुनर यात्रा का ग्राम दुधाखेडी के सरपंच प्रतिनिधि श्री किशोर पाटीदार  एवं ग्राम वासियो ने स्वागत किया।
भक्तो की मूलभूत सुविधाओं का पूरा पूरा इंतजाम प्रबंध समिति माताजी मंदिर द्वारा किया गया है जिसका समय समय पर एस .डी. एम श्री अनुकूल जी जैन, तहसीलदार भानपुरा श्री नारायण जी नांदेडा, नायाब तहसीलदार श्री प्रकाश जी यादव द्वारा निरक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश मंदिर लेखापाल श्री नरेन्द्र जी शर्मा को प्रदान किये जा रहे है  एवं समस्त मंदिर कर्मचारीयो एवं सफाई कर्मचारीयो द्वारा उन्हें सम्पन्न किया जा रहा है।
महाप्रसादी भंडारे मे भी प्रातः काल से देर रात तक भक्त मातारानी की भोजन प्रसादी का लाभ ले रहे है जिसमे व्यवस्था कर्मचारी वजे सिंह, गोविंद योगी, पवन योगी, देवानंद चौधरी,दीपक योगी, चेतन योगी,  के साथ राजस्व विभाग भानपुरा के समस्त  वरिष्ठ कर्मचारी गण, पटवारी गण, ग्राम कोटवार,मातारानी के भक्त प्रतिदिन अपनी महत्पूर्ण सेवाएं इस भंडारे मे दे रहे है।
सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबन्ध प्रबं…

सुनील माली की रिपोर्ट।