राजेश राठौड़ पेटलावद...... पेटलावद ग्राम झकनावदा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने जिला प्रशासन के मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी सहभागिता करते हुए मतदाता जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण पहल की है। इसके तहत मतदाता जागरूकता पेम्पेलेट्स प्रकाशीत करवाएं गए है। जिसमें मतदाताओं से मतदान केंद्र जाकर मतदान आवश्यक रूप से करने का आग्रह किया गया है।पेंपलेट्स विमोचन बुधवार को दोपहर ग्राम झकनावदा में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट,संभागीय सचिव अरविंद राठौर, गोपाल विश्वकर्मा,उत्तम गेहलोत, जमनालाल चैधरी, विजय पटेल,श्रीमती बुलबुल वोहरा, चंद्रशेखर राठौर,शुभम कोटड़िया, प्रवीण बैरागीए गोपाल सोनी, शंकर भाई बिजोरी, पंकज प्रजापति, प्रहलाद बैरागी एवं अनुराग सोनी आदि सहित ग्राम के अन्य युवाओं ने मिलकर किया। 100 पेंपलेट्स का विमोचन इस अवसर पर आयोग के प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमट ने बताया कि फिलहाल 100 पेंपलेट्स प्रकाशित करवाएं गए है। जिन्हें ग्राम की सभी दुकानों पर लगाए जाएंगे,ताकि मतदाता अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हो सके उनका एक वोट सहीं सरकार के चयन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इन पेंपलेट्स में मतदान दिनांक 28 नवंबर 2018 आपका मत आपका अधिकार है के साथ मतदान केंद्र जाना हैए वोट डालकर आना है का अनूठा संदेश देकर निवेदन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने किया है।
फोटो- मतदाता जागरूकता पेंपलेट्स का विमोचन करते राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम।
फोटो- मतदाता जागरूकता पेंपलेट्स का विमोचन करते राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम।
एक टिप्पणी भेजें