टोंकखुर्द पुलिस ने जूआ खेलते 5 आरोपीयो को किया गिरफ्तार

टोंकखुर्द। थाने से मिली जानकारी अनुसार आज  ग्राम नांदेल के जंगल से जूआ खेलते 5 जुवारियो को किया गिरफ्तार
सभी आरोपी नांदेल के आरोपीयो से 33 हजार 450 रू व ताश पत्ति जप्त
देवास SP अंशुमान सिह,ASP अनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में टोंकखुर्द थाना प्रभारी राजेश सिह चौहान,SI PD यादव,ASI विजय सिह,SS विश्वकर्मा,आरक्षक रंजीत पाटीदार,कमल व टीम की सफल कार्यवाही रही सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया आरोपी संदीप पिता पूनमचंद, मनोज पिता राधेश्याममेहतर,  तेजसिंग पिता धूल जी, हेमराज पिता चुन्नीलाल बागरी, मुकेश पिता सोनार सिंह सभी निवासी नांदेल को किया गिरफ्तार अब देखना यह है कि टोंकखुर्द पुलिस द्वारा टोंकखुर्द ओर आस पास चल जुवारियो  के अड्डों पर भी नजर डालती है या नही।

टोंकखुर्द