विजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। .... टोंकखुर्द। भगतसिंह चौराहा दुर्गा मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन मन्दिर पुजारी अनिल जोशी द्वारा रखा गया भजन गायक रामचन्द्र सिसोदिया,सन्तोष सांकला, मनीष गहलोत टीम द्वारा मंगलवार को रात्रि दुर्गा माता मंदिर में भजन संध्या की गई जिसमें देर रात तक माता के भजनों की प्रस्तुतियां दी नगर के भक्तों ने भजन संध्या का लाभ लिया। सांकला ने माता रानी के भजन से श्रद्धलुओं की ताली बटोरी। मन्दिर में मां की अति सुंदर मूरत विराजित है यहां पूरे नवरात्र में पुजारी द्वारा अखण्ड जोत जलाई जाती है।
टोंकखुर्द भगतसिंह चौराहे पर भजन संध्या का आयोजन
विजेंद्र सिंह की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें