नगर में सीएमओ द्वारा अतिक्रमण हटा

गरोठ से मनोज राव की रिपोर्ट। ......  नगर परिषद के जिम्मेदार ने शिकायत पर  सभापति की गुमटी हटाई
गरोठ - नगर में सीएमओ द्वारा अतिक्रमण हटाने हेतु नप अमले को भेजकर गुमटी का अतिक्रमण हटाया। किन्तु सब्जी मंडी में पक्के अतिक्रमण पर किसी का ध्यान नही जबकि सब्जी मंडी में पक्की दुकानों के अतिक्रमण ओर निर्धारित दुकानों से अधिक पर कब्जे के मामले को लेकर नप ओर एसडीएम के यहां पर शिकायत कर आवेदन भी दिया। किन्तु किसी ने कार्यवाही नही की। मंगलवार को नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण को लेकर कोर्ट परिसर के सामने नप के पार्षद की गुमटी हटाई। वही पिछले काफी समय से  समाचार पत्रों में लगातार  सब्जी मंडी की दुकाने सुर्खियों में होने पर भी सब्जी मंडी में भाजपा ओर कांग्रेस के नेताओ का अतिक्रमण कम होने के बजाय बढ़ने का दौर जारी जिस स्थानीय प्रशासन ध्यान देने को तैयार नहीं है. वहीं एक तरफा कोर्ट के सामने गुमटी हटाने की कार्यवाई करते हुए।जिसमे गुमटी संचालक को बिना सूचना के ही गुमटी व सामान हटाए गए।वहीं गुमटी संचालक शिव ननेरा का कहना है  बिना सूचना के हुआ है। 15 दिनों से गुमटी रखने का कार्य जारी था किंतु किसी ने आपत्ति नही ली अब बिना किसी सूचना के गुमटी हटाने पहुचे। यह सब  द्वेषता पूर्ण कार्य किया है।अतिक्रमण हटाने वाले अमले में रामपाल दरोगा का कहना कि सीएमओं साहब के लिखित आदेश शिव ननेरा की कोर्ट के सामने वाली गुमटी हटाने का कार्य किया जा रहा.सीएमओ बनेसिह सोलंकी का कहना है कि कलेक्टर साहब के यहां शिकायत होने पर कार्यवाही की गई। नगर परिषद के जिम्मेदार ने तत्काल फोन काट दिया।

सब्जी मंडी में पक्के अतिक्रमण पर किसी का ध्यान