राहुल गांधी का २९-३० oct को mp दौरा
राहुल गांधी मालवा नीमाड के दौरे पर २९-३० अक्टूबर को आ रहे है । २९ अक्टूबर की सुबह १०:३० पर दिल्ली से इंदौर फिर इंदौर से हेलीकाप्टर से उज्जैन पहुँचेंगे यहाँ महाकाल मंदिर दर्शन कर जनसभा को सम्बोधित करेंगे फिर उज्जैन से हेलीकाप्टर द्वारा देवास के लिए निकल कर दोपहर देवास में रोड शो करेंगे । देवास में रोड शो कर इंदौर हेलीकाप्टर से पहुँचेंगे इंदौर में राहुल गांधी लगभग ९.५ km का रोड शो करेंगे और फिर रात्रि भोज पर व्यापारियों और उद्धयोगपतियों के साथ कई मुद्दों पर बात होगी ।
३० अक्टूबर सुबह कुछ मीटिंग्स कर लगभग ११ बजें राउ में बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद होगा । इस कार्यक्रम के बाद महूँ में अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने राहुल गांधी पहुँचेंगे यहाँ भी राहुल गांधी का १.५ km का रोड शो होगा । महूँ से राहुल गांधी भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव जाएँगे वहाँ दर्शन कर खलघाट - झबुआ में सभा को सम्बोधित कर इंदौर लौटेंगे फिर देर शाम इंदौर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे ।
राहुल गांधी मालवा नीमाड के दौरे पर २९-३० अक्टूबर को आ रहे है । २९ अक्टूबर की सुबह १०:३० पर दिल्ली से इंदौर फिर इंदौर से हेलीकाप्टर से उज्जैन पहुँचेंगे यहाँ महाकाल मंदिर दर्शन कर जनसभा को सम्बोधित करेंगे फिर उज्जैन से हेलीकाप्टर द्वारा देवास के लिए निकल कर दोपहर देवास में रोड शो करेंगे । देवास में रोड शो कर इंदौर हेलीकाप्टर से पहुँचेंगे इंदौर में राहुल गांधी लगभग ९.५ km का रोड शो करेंगे और फिर रात्रि भोज पर व्यापारियों और उद्धयोगपतियों के साथ कई मुद्दों पर बात होगी ।
३० अक्टूबर सुबह कुछ मीटिंग्स कर लगभग ११ बजें राउ में बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद होगा । इस कार्यक्रम के बाद महूँ में अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने राहुल गांधी पहुँचेंगे यहाँ भी राहुल गांधी का १.५ km का रोड शो होगा । महूँ से राहुल गांधी भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव जाएँगे वहाँ दर्शन कर खलघाट - झबुआ में सभा को सम्बोधित कर इंदौर लौटेंगे फिर देर शाम इंदौर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे ।
एक टिप्पणी भेजें