सज्जनसिंह वर्मा ने बालाखेड़ा नवयुवक दुर्गा उत्सव में पहुँच कर की माता की आरती


विजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। ...  टोंकखुर्द- टोंकखुर्द पहुँचे सज्जनसिंह वर्मा ने अनेक कार्यकर्म मे भागलीया लेते हुए ग्राम बाला खेड़ा में नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित नव दुर्गा उत्सव में भाग लेकर माता की आरती की उनके साथ भरत पटेल, हकीम मंसुरी, भारतसिंह झाला, राजकुमार भाटी,वासु सोलंकी आदि थे समिति के युवाओं ने उनका आभार माना नवयुवक नवदुर्गा उत्सव समिति के सदस्य बनेसिंह नागदिया,अशोक,धर्मेन्द्र,जितेंद्र,बहादुर,राजकुमार,कमल,विजेंद्र, सुरेश,बिजेन्द्र, राहुल,मिथुन,रामचरण,राजेश,धमेंद्र,एवं समस्त नागदिया ग्रुप बालाखेड़ा उपस्थि थे।

विजेंद्र सिंह की रिपोर्ट