हांथी के आतंक से लोग आतंकित,"पांच घायल",भगाने में असफल रही "वन विभाग" की टीम


संवाददाता-विवेक चौबे

कांडी(गढ़वा)-प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-भंडरिया में शुक्रवार रात्रि के 1 बजे एक जंगली हाथी घुस आया।गांव में घुसे हांथी ने मचा दी तबाही।हाथी के आतंक से आतंकित हुए ग्रामीण।ऐसा मचा दिया तबाही की ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।उक्त हाथी के आतंक व चपेट में आने से पांच लोग घायल हुए। बताते चलें कि तिन आम जनता ऑर दो फारेस्ट के टीम के उपर भी उस जंगली हाथी ने हमला किया।
   वन विभाग के पास हांथी भगाने के कोई यंत्र नहीं, जिससे वन विभाग की टीम रही असफल।
बुरी तरह घायल व्यक्ति अनुप कुमार, पिता -मनोज राम,ग्राम- मोरबे जो बुरी तरह घायल है, उक्त घायल अनूप को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।
  घायल राणाडीह निवासी- संजय चौबे को मझिआंव रेफरल अस्पताल से गढ़वा के लिए रेफर कर दिया गया । वन रक्षी-जय प्रकाश सिंह का बायां पैर फ्रैक्चर हो गया।वहीं फौरेस्टर- लियाकत अंसारी भी मामूली घायल हो गए हुए।
 मौके पर- कांडी मुखिया संघ अध्यक्ष सह सरकोनी पंचायत- मुखिया मिना देवी, व प्रतिनिधि अरूण सिंह,जिला परिषद हसन रजवार, मुन्ना ठाकुर,आदित्य ठाकुर,कृष्णा दास,शिवपुर पंचायत मुखिया, आस पास के सभी मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि समेत हजारों की संख्या में अन्य गांव के लोग भी उपस्थित रहे।बताते चलें कि कांडी थाना के छोटा बाबू-संतोष पाण्डेय,विनय सिंह,रविंसन मुंडारी सहित दल-बल के साथ पुलिस उपस्थित रही।खबर लिखे जाने तक हाथी अपना करतूत दिखा ही रहा था।उसके आतंक से लोगों में हड़कंप मच गया है।

एक जंगली हाथी घुस आया