कही जांच दल ना आजाये दरोगा अपनी टीम लेकर ठंड में भी सफाई करने पहुँचे।


टोंकखुर्द। कोहरे के साये में डूबा अंचल 10 बजे निकला सूरज सोमवार को कोहरे के साथ शीत लहर ने कपकपाया अंचल रोड पर दिन में लाइट जलाकर चलना पड़ा। सुबह 6 से 10 बजे तक टोंकखुर्द नगर सहित आस पास के गांव में कोहरा छाया रहा। वही स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कहि जांच दल ना आजाये इसीलिए कड़ाके की ठंड में भी टोंकखुर्द नगर परिषद के सफाई कर्मी सफाई करते दिखे। न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की वजह से ठंड अचानक बढ़ गई। कोहरे की वजह से वाहन चालको को वाहन चलाने में काफी परेशानी हुई। वही दृश्यता कम रही ठंड तेज होने से  सुबह स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जगह जगह अलाव जलते नजर आए। करीब 10 बजे सूरज की किरणों ने मिटाया कोहरा। बढ़ती ठण्ड को लेकर देवास जिला कलेक्टर ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय साढ़े 9 बजे का किया पर परंतु कई स्कूल संचालक समय से पहले लगा रहे स्कूल

सफाई करने पहुँचे।