आज का युवा और स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्शन पर होगा वक्तव्य
देवास। महारानी चिमनाबाई शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सभागार में चल रहे स्वामी विवेकानंद स्मृति समारोह के द्वितीय सत्र में सायं 5.30 बजे आज का युवा और विवेकानंद का जीवन दर्शन पर प्रो. बालकृष्ण कुमावत, रामभुवनसिंह कुशवाह भोपाल के वक्तव्य होंगे। अध्यक्षता डॉ. जीवनसिंह ठाकुर देवास करेंगे तथा संचालन डॉ. मनीष वैद्य करेंगे। तृतीय सत्र रात्रि 6.30 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें देवकृष्ण व्यास, डॉ. शर्मिला कदम, मुकेश मासूम खातेगांव, सलीम आजाद हिंद खातेगांव, मीनाक्षी दुबे, मनीष शर्मा रचना पाठ करेंगे। संचालन राजभंवरसिंह सेंधव टोंकखुर्द हैं। कार्यक्रम के संयोजक मेहरबानसिंह एवं समन्वयक भीमसिंह निर्मल ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
जानकारी राजभंवरसिंह सैंधव ने दी
देवास। महारानी चिमनाबाई शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सभागार में चल रहे स्वामी विवेकानंद स्मृति समारोह के द्वितीय सत्र में सायं 5.30 बजे आज का युवा और विवेकानंद का जीवन दर्शन पर प्रो. बालकृष्ण कुमावत, रामभुवनसिंह कुशवाह भोपाल के वक्तव्य होंगे। अध्यक्षता डॉ. जीवनसिंह ठाकुर देवास करेंगे तथा संचालन डॉ. मनीष वैद्य करेंगे। तृतीय सत्र रात्रि 6.30 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें देवकृष्ण व्यास, डॉ. शर्मिला कदम, मुकेश मासूम खातेगांव, सलीम आजाद हिंद खातेगांव, मीनाक्षी दुबे, मनीष शर्मा रचना पाठ करेंगे। संचालन राजभंवरसिंह सेंधव टोंकखुर्द हैं। कार्यक्रम के संयोजक मेहरबानसिंह एवं समन्वयक भीमसिंह निर्मल ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
जानकारी राजभंवरसिंह सैंधव ने दी
एक टिप्पणी भेजें