*भानपुरा सुनील माली*
भानपुरा- नगर में करीब डेढ़ साल से हुई कार्यकर्ताओं की नवीन कार्यकारिणी जिसका नाम देवसेना है इस कार्यकारिणी के सदस्य व कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने विगत वर्षों में विभिन्न तरह के कार्य किए हैं व क्षेत्र के नाम को कहीं ना कहीं रोशन किया है इस संगठन ने गौ माता व गोवंश के हित में अनेक कार्य किए हैं जिनको गिन पाना संभव नहीं है यह भानपुरा नगर में विचरण कर रही विभिन्न गायों को जो चल फिर नहीं सकती इनके द्वारा निर्मित गौशाला में लाया जाता है वह वहां उनका उपचार कर जब वह स्वस्थ हो जाती है तो पुनः वापस छोड़ दिया जाता है जब भी इन कार्यकर्ताओं के पास किसी भी नागरिक व नगर वासी का फोन आता है तो यह संगठन पूरी तन्मयता से उस कार्य को करने के लिए पहुंचता है वह अभी विगत कुछ दिन पूर्व बहुत से गोवंश एक दलदल में फंस गए थे वहां जाकर इन्होंने विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं के साथ उनको बाहर निकाला निकालने का भी पुनीत कार्य किया हमारे संवाददाता द्वारा संगठन के पदाधिकारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारा संगठन पिछले डेढ़ वर्षो से चल रहा है वह नगर में जब भी कोई नागरिक हमें फोन लगाता है तो हम तुरंत वहां पहुंच जाते हैं व लंगडी टूटी गायों को स्वस्थ कर उन्हे पुनः नगर में छोड़ देते हैं
एक टिप्पणी भेजें