उंटरीरोड प्रखंड में बाबा मवल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

संवाददाता-विवेक चौबे
विश्रामपुर (पलामू) :-
उंटरीरोड प्रखंड के प्रसिद्ध वार्षिक बाबा मवल क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज हुआ.टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड नव निर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह सहित जिला परिषद अरबिंद सिंह मुरमा खुर्द मुखिया राजमणि सिंह ने संयुक्त रूप ने फीता काटकर उद्घाटन  किया.अतिथियों ने खेल मैदान से सफेद कबूतर उड़ाकर क्षेत्र में अमन-शांति की कामना की.बबलू सिंह ने उद्घाटन मैच की औपचारिक शुरुआत बल्लेबाजी कर के किया.अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नही है.जरूरत है प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराकर ग्रामीण प्रतिभाओं को मंजिल तक पहुंचाने की.उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिवेश में शिक्षा के साथ खेल भी वेहद जरूरी है.अब खेल मनोरंजन का साधन मात्र नही रह गया है.खेल के क्षेत्र में भी अपार सम्भावनायें छुपी हुयी है.युवाओं को चाहिये कि वे खेल के क्षेत्र में भी वेहतर कैरियर तलाशने का प्रयास करें.इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है.यह टूर्नामेंट 14-14 ओवर का खेला जायेगा. जिसमे तीन ओवर पावरप्ले का रखा गया है.उद्घाटन मैच    व     के बीच खेला गया.टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये सोहगाडा की टीम ने निर्धारित  ओवर से पहले 12 ओवर में 107 रन बनाए पर मझिआंव की टीम 11.3 ओवर में जीत हासिल कर लिया।  जबाबी पारी खेलने उतरी मझिआंव की टीम रन ही बना पायी. मैन ऑफ द मैच निखिल को मिला जिसने 4 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट लिया। कार्यक्रम में धनंजय रवि मंटू कुमार सुनील कुमार बिरबल विश्वकर्मा राधेश्याम गुप्ता सुरज विश्वकर्मा बिबेक सिंह दिनेश विश्वकर्मा पंकज विश्वकर्मा रामवचन राम राज कुमार राम श्याम बिहारी राम शिक्षक धनजय कुमार राम यवम समस्त ग्रामीण जनता उपस्थित थे

 सोहगाडा व मझिआंव   के बीच खेला गया उद्घाटन मैच