संवाददाता-विवेक चौबे
कांण्डी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-गरदाहा में अवस्थित उच्च विद्यालय के खेल के मैदान में मां सतबहीनी फुटबॉल टुर्णा मैच का पहला सेमी फाईनल मुकाबला हुआ।इस मुकाबला में चटनीया पंचायत व पतिला पंचायत के बिच खेला गया।इस मौके पर थाना प्रभारी-विजय सिंह भी पहुंचे। थाना प्रभारी व जिला परिषद हसन रजवार ने सभी खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त किया।विजय सिंह ने साथ ही खिलाड़ियों के हौसला बुलंद करते हुए कहा कि खेल में युवकों को भाग अवश्य लेना चाहिए। जिससे शारीरिक व मानसिक विकास हो सके।खेल से अपने नाम के साथ प्रखण्ड,जिले का भी नाम रौशन होता है।बताते चलें कि मैच ड्रा रह गया।दिन-शुक्रवार को समय-9 बजे पुनः दिया गया।मौके पर -पतिला मुखिया प्रतिनिधि- गुड्डू सिंह,गाड़ा खुर्द मुखिया प्रतिनिधि- निरज सिंह,शिवपुर मुखिया- योगेन्द्र राम ,राणाडिह मुखिया-कृष्णा दास ,अध्यक्ष- दिपू पाण्डेय ,विकाश उपाध्याय,मोहन सोनी सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी व दर्शक उपस्थित थे।
कांण्डी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-गरदाहा में अवस्थित उच्च विद्यालय के खेल के मैदान में मां सतबहीनी फुटबॉल टुर्णा मैच का पहला सेमी फाईनल मुकाबला हुआ।इस मुकाबला में चटनीया पंचायत व पतिला पंचायत के बिच खेला गया।इस मौके पर थाना प्रभारी-विजय सिंह भी पहुंचे। थाना प्रभारी व जिला परिषद हसन रजवार ने सभी खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त किया।विजय सिंह ने साथ ही खिलाड़ियों के हौसला बुलंद करते हुए कहा कि खेल में युवकों को भाग अवश्य लेना चाहिए। जिससे शारीरिक व मानसिक विकास हो सके।खेल से अपने नाम के साथ प्रखण्ड,जिले का भी नाम रौशन होता है।बताते चलें कि मैच ड्रा रह गया।दिन-शुक्रवार को समय-9 बजे पुनः दिया गया।मौके पर -पतिला मुखिया प्रतिनिधि- गुड्डू सिंह,गाड़ा खुर्द मुखिया प्रतिनिधि- निरज सिंह,शिवपुर मुखिया- योगेन्द्र राम ,राणाडिह मुखिया-कृष्णा दास ,अध्यक्ष- दिपू पाण्डेय ,विकाश उपाध्याय,मोहन सोनी सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी व दर्शक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें