सीसी रोड की राशि निकली पर रोड नहीं बना दाल में काला है

विजेन्द्रसिंह ठाकुर


टोंकखुर्द। ग्रामीण शिकायत कर कर थक गए नही हुई कार्यवाही या यूं कहें कि दाल में काला है कि दाल ही काली है। टोंकखुर्द जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडलादेव के जागरूक ग्रामीणो पिछले कई माह से लगातार बार बार तरह तरह की  लिखित शिकातय जनपद पंचायत टोंकखुर्द में की लेकिन अभी तक संबंधित अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नही की जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि दाल में काला नही पूरी दाल ही काली है। ग्रामीणों द्वारा पिछले करिब 15 दिन पहले सीसी रोड कंजर डेरा निर्माण को लेकर लिखित शिकायत की जिसमें बताया कि रोड निर्माण अभी तक नही हुआ नही सामग्री डाली गई और 486450 रुपए खाते से मंसूरी टेडर्स के खाते में अगस्त सितंबर 18 में ही भेजा गया यंहा तक कि रोड की मजदूरी ओर निर्माण सामग्री के लिए यह राशि डाली गई ओर रोड का कार्य भी प्रारम्भ नही किया गया आखिर क्यों जब ग्रामीणों ने शिकातय की तो टोंकखुर्द जनपद पंचायत के अधिकारियों द्वारा मोके पर जाकर सिर्फ पंचनामा बना कर जांच के आदेश दिए कहकर ग्रामीणों को समझा दिया गया। लाखो का रुपए का इस्तेमाल आखिर किया किसने यह सोचने की बात है। वही इस सम्बंध में पंचायत सरपंच प्रतिनिधि श्याम यादव से फोन पर चर्चा की तो उन्होंने टाल मटोल कर फोन काट दिया वही जनपद सीईओ सोलंकी से बात की तो उन्होंने बतायाकि जांच की जारही है नियम के खिलाफ कार्य किया है वैसे ऐसा नही करना चाहिए हम जांच कर रहे है दोसी के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। वही मंसूरी टेडर्स से बात की तो उन्होंने बताया कि अचार सहिता के कारण काम नही किया और हमने निर्माण सामग्री डालदि है। ग्रामीणों के अनुसार न तो सामग्री डाली न ही कार्य प्रारंभ किया