टोंकखुर्द।भौंरासा - नगर में 1 महीने से बन्द ATM को एनएसयूआई संभाग सयोंजक इरफान मदनी के नेत्रत्व में 2 मिन्ट का मोन रखकर श्रद्धांजलि दी गई एवं SBI बैंक मैनेजर मंगल पोपली से चर्चा कर ATM को जल्दी चालु कराने की मांग की जिससे नगर व् ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े ईस अवसर पर बहादर सिंह भाटिया, मुलचन्द उस्ताद, अजय यादव, सुभास यादव, अय्युब टाईगर, किशोर टेलर, अफजल मंसूरी, दानिश पठान, मनोज शुक्ला, निक्की गुलमोहर, समीर चौधरी नजर मदनी, मुस्ताक मंसुरी, मजहर खान मिक्कु, विकास नागर आदि उपस्तिथ थे
एक टिप्पणी भेजें