मधु खेड़ी में शिक्षित परिवार को चकमा देकर 70 हजार की रकम लेउड़े रकम चमकाने वाले बदमाश

विजेन्द्रसिंह ठाकुर


टोंकखुर्द।टोंकखुर्द से 2 किमी दूर ग्राम मद्दुखेड़ी में जेवर चमकाने आये और महिला को चकमा देकर सोने की डेढ़ तोले की बाली, 8 सोने के पारे, 1 पेंडल सहित करीब दो तोले से ज्यादा की करीबन 70 हजार की रकम लेकर चम्पत होगये अज्ञात बदमास। घटना को अंजाम दिया उस घर के सभी लोग शिक्षित है, लेकिन महिलाओं को अकेला घर देख मोके का फायदा उठाकर ले उड़े सोने की रकम। ग्राम मद्दुखेड़ी में 23 दिसम्बर को सुबह 9 से 10 के बीच अज्ञात व्यक्ति आये और मद्दुखेड़ी के शाकिर पिता बाबू पटेल के घर गए और बर्तन चमकाने की बात की ओर सबसे पहले भोजन पकाने की कढ़ाई को चमकाया ओर फिर चाँदी के पायजेब भी चमका दिए। उसके बाद सोने के जेवर चमकाने के लिए मांगा ओर पानी मे डाल दिये वही खड़ी महिला को कहा हल्दी लेकर आओ जब महिला घर मे से हल्दी लेकर आई तब तक रकम गायब करदी ओर हल्दी पानी मे मिलाकर  डिब्बे में रख दी और कहा कि जाओ डिब्बे को 15 मिनिट तक गेश चूल्हे पर गर्म करो रकम इसी डिब्बे में है। तभी महिला ने उनकी बात मानी और गर्म करने अंदर चली गई तभी वो वंहा से मौका देखकर भाग निकले जब 15 मिनट बाद डिब्बा खोल कर देखा तो रकम नही निकली। वही बाहर देखा तो आरोपी गायब होगये। आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया तब घर पर कोई सदस्य नही थे सिर्फ महिलाएं थी। फरियादी ने टोंकखुर्द थाने पर जाकर लिखित आवेदन दिया। आज टोंकखुर्द पुलिस फरियादी के घर मददुखेड़ी पहुँची ओर फरियादी के बयान लेकर अज्ञात  आरोपियो की जांच कर आरोपियों को की तलाश के रही है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार एक बाइक से तीन व्यक्ति आयेथे जिसमे से दो अंदर गए और एक बाइक पर ही बैठा था। बाइक MP 09 इंदौर पासिंग काले कलर की होंडा साइन  थी और गाड़ी पर रेड पट्टे थे।