संवाददता-विवेक चौबे
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के ग्राम-कुशहा में अवस्थित विद्यालय में वाटर टावर लगाया गया।बताते चलें कि मुखिया-अनिता देवी के द्वारा उक्त व्यवस्था कराया गया।अब सोलर सिस्टम से चलने वाले वाटर टावर के लग जाने से विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को पेयजल से संबंधित समस्या दूर हो गयी।प्रधानाध्यपक-प्रभात रंजन सिंह उर्फ टपू सिंह ने उक्त विषय की जानकारी दी।प्रभात रंजन सिंह ने कहा कि बच्चों की कठिनाइयों को देखकर मुखिया ने उठाया यह कदम,कर दी व्यवस्था। विद्यालय प्रबंधन समिति व सभी विद्यालय परिवार ने मुखिया जी को कोटि कोटि धन्यवाद दिया।साथ ही प्रभात रंजन सिंह ने भी उक्त पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया।साथ ही प्रभात रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके पूर्व मुखिया-अनिता देवी के द्वारा विद्यालय में समतलीकरण भी कराया गया था।बता दें कि वाटर टावर लगाने से बच्चों में उत्साह दिख रहा था।क्योंकि उनकी व्यवस्था जो कर दी गयी।
एक टिप्पणी भेजें