रिपोर्टर विजेन्द्रसिंह ठाकुर
टोंकखुर्द। उमराह पर जा रहे फिरोज पटेल एवं उनके परिवार के लोगों का इस्तकबाल उनके निवास पर गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया एवं पटेल से अनुरोध किया गया कि वह देश में अमन चैन शांति के लिए मालिक के दरबार में दुआ करें इस अवसर गुल मोहम्मद पटेल, इंदौर नगर निगम पार्षद अभय वर्मा, वकार सिद्दीकी, हाजी अकबर पटेल विक्रम गालों दिया, नाजिश कुरेशी फारूक पटेल मधु खेड़ी, एजाज शेख जावेद पटेल नासिर पटेल सहित समाज जन उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें