भानपुरा सुनील माली आज भानपुरा नगर में गणमान्य नागरिक वह फुले ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं द्वारा भानपुरा छतरी संस्थान पर जाकर भानपुरा नरेश श्री यशवंत राव होल्कर प्रथम की 243 जयंती वर्ष कार्यक्रम मनाया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत महाराज श्री की मूर्ति व भगवान भोलेनाथ की मूर्ति पर पुष्प पुष्प माला चढ़ाकर की गई उसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं को प्रसाद वितरण कर कुछ गणमान्य नागरिकों ने अपने उद्बोधन दिए रहे इस कार्यक्रम में आनंद जैन ने अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि महाराजा एक पराक्रमी योद्धा थे उन्होंने हमारे क्षेत्र को अनेक लड़ाई लड़कर अनेक उपलब्धि प्रदान कराई गई दिलाई है वह इसी अवसर पर शैलचित्र विशेषज्ञों पीएचडी प्रमुखता श्री पीके भट्ट ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक पुरातात्विक स्त्रोत है जोकि भानपुरा में स्थित है इस पर हमें अत्यंत गर्व है कि हम इस नगर के नगर वासी हैं इसके आसपास वह चारों और अनेक ऐसी प्रतिमाएं देखने को मिलती है जो अपने आप में दुर्लभ है भानपुरा नगरी एक ऐसी नगरी है जहां अनेक कलाकृतियां उभरती है। महाराज श्री ने अपनी अंतिम सांस इसी स्थान पर ली थी| इस अवसर पर भानपुरा नगर के गणमान्य नागरिक वाले समाजसेवी विजय शर्मा, सूर्य प्रकाश भट्ट,भानपुरा मेरी जान पेज संचालक नितिन विश्वकर्मा,नरसिंह मेंहर, ललित गायरी, सुनील माली (पत्रकार) व फुले ब्रिगेड के नवीन , केसर, ताराचंद , अशोक , व अन्य कार्यकर्ता वह मंदिर पुजारी पंडित महेश बैरागी भी उपस्थित रहे
महाराज श्री यशवंत राव होलकर प्रथम की 243 सी जयंती मनाई गई
सभी कार्यकर्ताओं को प्रसाद वितरण कर
एक टिप्पणी भेजें