टोंकखुर्द ( विजेन्द्रसिंह ठाकुर ) चिड़ावद। कृषी विकास खंड टोंकखुर्द के अंतर्गत ग्राम खरेली मै किसान सुजान सिंह राठोर ने कृषि वैज्ञानीकौ की सलाह से रायडे की फसल करीबन 6 हेक्टर( 30 ) बिगा मे लगाया है जो की किसान का कहना है कि कम लागत मे अच्छा उत्पादन हो जाता है जिसमे की बीज 1 किलो बिगा लगता है तथा पानी भी कम लगता है तथा राईडे की फसल में बीमारी भी कम होती है तथा दवाई का उपयोग भी कम से कम होता है तथा 4 से 5 क्विंटल प्रति बीगा हो जाता है फसल का समर्थन मूल्य 4200 हे तथा किसानों का कहना है कि फसल बहुत अच्छी । उक्त जानकारी उन्नत कृषक मोहन लाल पटेल ने दी ।
किसान सुजान सिंह राठोर ने कृषि वैज्ञानीकौ की सलाह से रायडे की फसल करीबन 6 हेक्टर( 30 ) बिगा मे लगाया है
4 से 5 क्विंटल प्रति बीगा हो जाता है
एक टिप्पणी भेजें