संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-कुशहा में अवस्थित विद्यालय में प्रबंधन समिति को लेकर एक सभा आयोजित की गई। इस सभा की अध्यक्षता- राजेश्वर प्रसाद सिंह ने कि।पर्वेक्षक के रूप में सीआरपी बीरेंद्र प्रजापति व जय प्रकाश लाल जी उपस्थित थे।उपस्थित विद्यार्थियों के अभिभावक की सर्वसम्मति से मनोज कुमार चंद्रवंशी को अध्यक्ष,रंजू देवी को उपाध्यक्ष व संगीता देवी को संयोजिका पद पर चयन किया गया। मौके पर-शिक्षिका-रेणुबाला सिंह,शिक्षक-रंजन सिंह,दीपक कुमार,प्रमोद कुमार सिंह,वार्ड सदस्य-शम्भूनाथ सिंह,शिला देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
प्रधानाध्यापक-प्रभात रंजन सिंह उर्फ टप्पू सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय बेलोपाती का विलय बुनियादी विद्यालय कुशहा में दिनांक-18/06/2018 हुआ था। चुनाव विभाग के निर्देश पर उक्त प्रबंधन समिति का गठन किया गया।
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-कुशहा में अवस्थित विद्यालय में प्रबंधन समिति को लेकर एक सभा आयोजित की गई। इस सभा की अध्यक्षता- राजेश्वर प्रसाद सिंह ने कि।पर्वेक्षक के रूप में सीआरपी बीरेंद्र प्रजापति व जय प्रकाश लाल जी उपस्थित थे।उपस्थित विद्यार्थियों के अभिभावक की सर्वसम्मति से मनोज कुमार चंद्रवंशी को अध्यक्ष,रंजू देवी को उपाध्यक्ष व संगीता देवी को संयोजिका पद पर चयन किया गया। मौके पर-शिक्षिका-रेणुबाला सिंह,शिक्षक-रंजन सिंह,दीपक कुमार,प्रमोद कुमार सिंह,वार्ड सदस्य-शम्भूनाथ सिंह,शिला देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
प्रधानाध्यापक-प्रभात रंजन सिंह उर्फ टप्पू सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय बेलोपाती का विलय बुनियादी विद्यालय कुशहा में दिनांक-18/06/2018 हुआ था। चुनाव विभाग के निर्देश पर उक्त प्रबंधन समिति का गठन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें